कुलगाम-पुलवामा में मुठभेडः सेना ने मार गिराये तीन आतंकी

श्रीनगर। घाटी में मौजूद आतंकियों का सेना चुन-चुनकर खात्मा कर रही है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक, कश्मीर घाटी में इस साल ऑपरेशन ऑल आउट के तहत 226 आतंकवादियों को सुरक्षा बलों ने ढेर किया है। इससे पिछले साल का रिकॉर्ड टूट गया है। 2017 में 213 आतंकवादी ऑपरेशन ऑलआउट में मारे गए थे।जम्मू-कश्मीर में मंगलवार सुबह भी सुरक्षाबलों ओर आतंकियों के बीच मुठभेड शुरू हो गई। कश्मीर के कुलगाम और पुलवामा में इस समय ये मुठभेड जारी है। कुलगाम के रेड़वनी इलाके में सुरक्षाकर्मियों और आतंकियों के बीच इस मुठभेड में दो आतंकवादियों को मार गिराया है। जबकि इस मुठभेड़ में एक जवान भी शहीद हुआ है।

बताया जा रहा है कि रेडवनी गांव के एक घर में कुछ आतंकियों के छुपे होने की जानकारी मिली थी, जिसके बाद सेना, पुलिस और सीआरपीएफ ने मिलकर पूरी रात साझा तलाशी अभियान चलाया था। पुलिस ने बताया कि पांच घंटे की मुठभेड़ में सेना ने दो आतंकियों को मार गिराया। मुठभेड़ में सेना का एक जवान भी शहीद हो गया। पुलवामा एनकाउंटर में भी एक आतंकी मारा गया है। पुलवामा में मारा गया आतंकी जाकिर मूसा के ग्रुप अंसार उल गज़वतुल हिंद का बताया जा रहा है।

आपको बता दें, हाल ही में जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में बिजबेहरा इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने 6 आतंकवादियों को मार गिराया। बताया जा रहा है कि ये आतंकवादी जंगली इलाके में छुपे हुए थे। इसके बाद सुरक्षाबलों ने इलाके को पूरी तरह से घेर लिया और 6 आतंवादियों को ढेर कर दिया। उल्लेखनीय है कि भारतीय सेना की ताबड़तोड़ कार्रवाईयों के कारण वहां आतंकियों की कमर टूट चुकी है। जिसकी बौखलाहट में वह स्थानीय निवासियों और स्थानीय पुलिस को निशाना बना रहे है। जिससे घाटी में आतंकियों के प्रति स्थानीय जनता में नफरत भरती जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here