कुशीनगर : नेपाल ने गंडक नदी में छोड़ा 80 हजार क्यूसेक पानी, प्रशासन ने ग्रामीणों को किया सतर्क

कुशीनगर। नेपाल के पहाड़ में भारी बारिश से बड़ी गंडक (नारायणी नदी) में डिस्चार्ज बढ़ गया है। बीती रात भारत-नेपाल सीमा पर स्थित वाल्मीकिनगर गंडक बराज से नदी में लगभग 80 हजार क्यूसेक पानी का डिस्चार्ज नापा गया। जिला प्रशासन ने नदी किनारे बसे गांवों के ग्रामीणों को सतर्क कर दिया है।
गंडक बराज के अधिकारियों के अनुसार लगातार तराई और पहाड़ी क्षेत्रों में मूसलाधार बारिश हुई है। जिससे गंडक बराज का जलस्तर ग लगातार बढ़ रहा है। जलस्तर के और बढ़ने की उम्मीद है। जिले की खड्डा और तमकुही राज तहसील क्षेत्र के दर्जनों गांव नदी किनारे बसे हुए हैं। इन गांवों की बड़ी आबादी हर साल नदी के प्रकोप को झेलने को विवश हैं। लोग बरसात पूर्व सुरक्षित स्थानों को पनाहगाह बनाना शुरू कर दिए हैं।
अपर जिलाधिकारी विंध्यवासिनी राय ने बताया कि समीपवर्ती गांव में बसे ग्रामीणों को सतर्क और चौकस रहने की ताकीद की गई है।
Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here