केके मेनन ने सिल्वर स्क्रीन पर अच्छे कंटेंट की कमी पर जताया अफसोस

अपने शानदार अभिनय और प्रभावशाली भूमिकाओं के लिए मशहूर एक्टर के के मेनन का मानना है कि बड़े पर्दे पर अच्छे सिनेमा की कमी है और ओटीटी की वजह से दर्शक अच्छा कंटेंट देख पा रहे हैं।

Advertisement

दशकों से हमारा मनोरंजन कर रहे ये एक्टर अब जल्द ही फिल्म ‘लव ऑल’ में नजर आएंगे जिसके जरिए बैडमिंटन खेल को पहली बार बड़े पर्दे पर दिखाया जाएगा। एक्टर ने फिल्म, खेल के प्रति अपने प्यार के बारे में साझा किया।

अपनी फिल्म के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, “अगर आप सिनेमा से प्यार करते हैं, तो मुझे लगता है कि हमारी फिल्म आपके लिए है। सिल्वर स्क्रीन पर अच्छे सिनेमा की कमी है। कई ओटीटी चैनलों की वजह से दर्शक अब अच्छा कंटेंट देख पाते हैं। यह पहली बार है कि बैडमिंटन को एक खेल के रूप में किसी फिल्म में दिखाया गया है। बैडमिंटन हमारी फिल्म का सितारा है। यह फिल्म बच्चों के लिए जरूरी है और मुझे लगता है कि वयस्क भी इससे बहुत कुछ सीखेंगे।”

बच्चों के जीवन में खेलों के महत्व के बारे में साझा करते हुए उन्होंने कहा, “मेरा मानना है कि बच्चों को खुला मैदान मिलना चाहिए। आउटडोर उनके जीवन के लिए जरूरी है। अन्यथा यह समस्याग्रस्त हो जाता है। आज बच्चे अपने इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस में बिजी हैं और यह बुरा लगता है कि उन्हें बाहर खेलना पसंद नहीं है। मुझे ख़ुशी है कि सरकार ने आज स्कूलों में खेल शिक्षा अनिवार्य कर दिया है। खेल हमें जीवन में संतुलन बनाना सिखाता है। यह हमें जीवन के खेल में जीत और हार को स्वीकार करना सिखाते हैं।”

एक्टर ने आगे कहा, “मैं अपने जीवन में हमेशा कुछ न कुछ खेल खेलता रहा हूं और मुझे लगता है कि जब तक मैं मर नहीं जाऊंगा, मैं निश्चित रूप से खेलना जारी रखूंगा।”

‘लव ऑल’ एक स्पोर्ट्स ड्रामा है जो बच्चों के जीवन में खेल के महत्व पर केंद्रित है फिल्म का निर्देशन सुधांशु शर्मा ने किया है और इसमें के के मेनन, स्वास्तिका मुखर्जी, श्रीस्वरा और रॉबिन दास हैं। यह फिल्म 25 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है।
(आईएएनएस)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here