केजरीवाल सरकार का फैसला : एक सप्ताह के लिए दिल्ली बार्डर सील

नई दिल्ली। कोरोना वायरस संक्रमण के बीच देश में अनलॉक के पहले चरण की शुरुआत आज से हो रही है। इस बीच राजधानी दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल ने कई घोषणा की हैं। उन्होंने राजधानी दिल्ली के बॉर्डर को एक हफ्ते के लिए सील करने का फैसला किया है। ऐसा कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए किया गया है।

सोमवार को हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिल्ली के मुख्यमंत्री ने लॉकडाउन 5 से जुड़ी रियायतों का ऐलान किया। लेकिन सबसे बड़ा फैसला दिल्ली के बॉर्डर को सील करने का रहा। साथ ही इसको लेकर सीएम ने जनता से सुझाव भी मांगे हैं, जो शुक्रवार की शाम पांच बजे तक भेजे जा सकते हैं। इसके अलावा जिन चीजों में रियायत दी गई है उनमें दिल्ली में अब सभी दुकाने खोली जा सकेंगी। इसमें सैलून की दुकानें भी शामिल है जो अभी तक बंद थी। वहीं, ऑटो और ई-रिक्शा में सीटों के अनुसार सवारी बैठ सकेंगे। साथ ही फोर व्हीलर और टू व्हीलर पर सीट के मुताबिक ही सवारी बैठेगी।

दिल्ली के सीएम ने बताया कि मंगलवार को APP लॉन्च करेंगे, जिसमें हॉस्पिटल की जानकारी होगी। साथ ही उस APP पर बॉर्डर खोलने के लिए सुझाव भेज सकेंगे। इसके लिए शुक्रवार 5 बजे तक का समय है। उन्होंने कहा कि दिल्ली के अंदर रोज कोरोना वायरस के केसेस बढ़ते जा रहे हैं, लेकिन चिंता की कोई बात नहीं है। किसी को घबराने की ज़रूरत नहीं है। आप सबको विश्वास दिलाता हूं कि अगर आपको कोरोना हो जाता है तो आपके लिए दिल्ली में बेड है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here