लखनऊ। केजीएमयू में शनिवार को सर्वर ठप होने के कारण ओपीडी में पर्चा नहीं बनाए जाने से नाराज लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया। सर्वर ठप होने से लोगों को पैथोलॉजी एवं रेडियोलॉजी की फीस जमा करने में भी काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ा। बताया जा रहा है कि केजीएमयू में सुबह आठ बजे ओपीडी ब्लॉक में मरीजों की लाइन पंजीकरण के लिए लगी थी। कर्मचारियों ने पर्चा बनाने का काम शुरू किया। कुछ ही देर बाद सर्वर ठप हो गया। जिससे मरीजों के कम्प्यूटर से पर्चे बनने का काम थम गया। साढ़े 10 बजे तक मरीज पर्चे के लिए लगे रहे। कई ओपीडी में हाथ से (मैनुअल) पर्चे बनाए गए। 250 से ज्यादा मरीज बिना इलाज लौट गए। वहीं क्वीनमेरी में गर्भवती महिला को भी मुसीबतें सहनी पड़ी। लारी कॉर्डियोलॉजी विभाग में भी दिल के मरीज बेहाल रहे। न्यू ओपीडी ब्लॉक, पीआरओ ब्लॉक में मरीजों के खून, पेशाब के नमूने एकत्र किए जाते हैं। यहां बारकोड न होने से नमूने एकत्र करने व रिपोर्ट देने में अड़चन आई। अधिकारियों का कहना है कि एनआईसी की मरम्मत का काम चल रहा था। इस वजह से मरीजों को कुछ असुविधा हुई।
केजीएमयू में सर्वर हुआ ठप, नाराज लोगों ने किया हंगामा
Advertisements