कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का निधन, रुला गया हंसाने वाला ‘गजोधर’

मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastav) का दिल्ली के एम्स अस्पताल में निधन हो गया है। उनके परिवार ने इस खबर को कन्फर्म कर दिया है। बता दें कि 10 अगस्त को जिम में कसरत करते हुए उनकी तबीयत बिगड़ गई थी। इसके बाद उन्हें एम्स दिल्ली में भर्ती किया गया था। वहां उनका इलाज चल रहा था। हालत में सुधार न होने पर उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया था।

इस बीच उनके परिवार और साथ काम करने वालों की तरफ से लगातार अपडेट्स मिल रहे थे। इलाज के दौरान उनकी तबीयत में सुधार की खबर भी आई थी लेकिन अब उनके निधन की दुखद खबर ने सबको बड़ा सदमा दे दिया है।

वर्कआउट के दौरान पड़ा दौरा

बता दें कि राजू, दिल्ली के एक होटल में रुके थे और वहीं के जिम में वह वर्कआउट कर रहे थे। वर्कआउट के दौरान राजू की तबीयत बिगड़ गई थी और ट्रेडमिल पर गिर पड़े थे। राजू को फिर तुरंत एम्स में भर्ती कराया गया, जहां कार्डियोलॉजी डिपार्टमेंट में उनका इलाज चल रहा था।

राजू के करीबियों ने जानकारी दी थी कि उनको ब्रेन इंजरी हो गई थी। हार्ट अटैक के बाद गिरने से काफी देर तक दिमाग में ऑक्सीजन नहीं पहुंची थी। डॉक्टर्स ने बताया था कि उनको होश में आने में वक्त लग सकता है। इलाज के बीच उनकी बॉडी में कुछ मूवमेंट की रिपोर्ट्स भी थीं।

लोगों को खूब हंसाया

राजू के बारे में बता दें कि वह कई पॉपुलर शोज में काम कर चुके थे। वह देश के पॉपुलर कॉमेडियन थे। उन्होंने द ग्रेड इंडियन लाफ्टर चैलेंज, बिग बॉस, शक्तिमान, कॉमेडी सर्कस, द कपिल शर्मा शो जैसे शोज किए। इसके अलावा वह बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुके थे जैसे मैंने प्यार किया, तेजाब, बाजीगर जैसी फिल्मों में काम किया है। हाल ही में वह इंडियन लाफ्टर चैम्पियन में स्पेशल गेस्ट के तौर पर नजर आए थे।

कॉमेडी स्ट्रगल पर की थी बात

एक इंटरव्यू में राजू ने कॉमेडी शोज को लेकर कहा था, ‘जब मैं मुंबई आया था तब लोग कॉमेडियन को ज्यादा कुछ नहीं समझते थे। उस वक्त तो जोक्स जॉनी वॉकर से शुरू होकर जॉनी वॉकर तक खत्म हो जाती है। उस वक्त स्टैंड अप कॉमेडी की कोई जगह नहीं होती थी तो तब जो जगह मुझे चाहिए थी वो मिली नहीं।’

ऑटो भी चलाया

राजू जब मुंबई में स्ट्रगल कर रहे थे तब अपना गुजारा करने के लिए राजू ऑटो तक चलाते थे। इतना ही नहीं एक पैसेंजर की वजह से ही राजू को बड़ा ब्रेक मिला था।

राजू श्रीवास्तव ने 9 अगस्त को इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था। इस वीडियो में राजू श्रीवास्तव कोरोना काल के दौरान इस्तेमाल की गई कॉलर ट्यून को लेकर हंसी मजाक करते दिख रहे थे। वीडियो में राजू बतात हैं कि कोरोना कॉलर ट्यून को अमिताभ बच्चन ने अपनी आवाज दी थी। वहीं क्या होता अगर ये आवाज शशि कपूर ने दी होती। इसके बाद राजू उनकी आवाज में मिमिक करते हैं। इसके बाद वो विनोद खन्ना के अंदाज में भी मिमिक्री करते दिखते हैं।

 

टीवी ही नहीं फिल्मों में भी किया था काम
बता दें कि राजू श्रीवास्तव एंटरटेनमेंट एंडस्ट्री में 1980 के दशक के अंत से एक्टिव थे, हालांकि उन्हें घर घर में पहचाना ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ के पहले सीजन से मिली। राजू श्रीवास्तव ने ‘मैंने प्यार किया’, ‘बाजीगर’, ‘बॉबे टू गोवा’ और ‘आमदनी अठन्नी खर्चा रुपैया’ में एक्टिंग भी की थी।वहीं  राजू श्रीवास्तव ने ‘बिग बॉस’ सीजन तीन में भी भाग लिया था। राजू ने कॉमेडी की दुनिया में अपना एक अलग ही नाम कमाया था और घर घर से प्यार जीता था।

राजू श्रीवास्तव की नेटवर्थ
अमर उजाला की रिपोर्ट के मुताबिक राजू श्रीवास्तव की नेटवर्थ करीब 20 करोड़ रुपये है और वहीं उनकी इनकम का मुख्य सोर्स होस्टिंग, विज्ञापन, रिएलिटी शोज और स्टेज शोज हैं। इसके अलावा राजू के पास कानपुर में घर है। वहीं बात राजू के कार कलेक्शन की करें तो उनके पास इनोवा, ऑडी क्यू7 और बीएमडब्लू 3 सीरीज है। राजू की ऑडी की कीमत करीब 82 लाख और बीएमडबल्यू की कीमत करीब 47 लाख रुपये है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here