Home उत्तर प्रदेश कोई मदद नहीं कर रहा भारतीय सेना भेजिये, लखनऊ की बेटी का...

कोई मदद नहीं कर रहा भारतीय सेना भेजिये, लखनऊ की बेटी का मार्मिक वीडियो

लखनऊ। यूक्रेन के कीव शहर में फंसी लखनऊ छात्रा गरिमा मिश्रा का एक मार्मिक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में गरिमा कह रही हैं कि मैं यूपी के लखनऊ की हूं और कीव में फंसी हूं। यहां के हालात बेहद खराब हैं। छात्राओं के साथ अभद्र व्यवहार किया जा रहा है। हम लोग यहां बिल्कुल सुरक्षित नहीं हैं। प्लीज हमें यहां से निकाल कर ले जाइए। उन्होंने ट्वीट में कहा, यहां कोई मदद नहीं कर रहा है, इंडियन एंबेसी में कोई सुनवाई नहीं हो रही, मोदी जी हवाई जहाज भेजिये और हमें बचा लीजिए।

 

गरिमा ने वीडियो में यह भी कहा कि भारतीय सेना यहां आए और प्लेन से हमें सुरक्षित वापस ले जाए। गरिमा ने रोते हुए वीडियो जारी किया है। उनका कहना है कि वह ज्यादा देर तक कीव में सुरक्षित नहीं हैं। एक भारतीय छात्रा ने वहां के भयानक मंजर का जिक्र करते हुए कहा है कि यूक्रेन के सैनिकों का व्यवहार भारतीय छात्रों के साथ ठीक नहीं है। छात्र-छात्राओं की पिटाई की जा रही है। सैनिक छात्राओं को भी नहीं बख्श रहे हैं।

इंटरनेट मीडिया पर रविवार रात में भारतीय छात्रों के साथ मारपीट का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसको लेकर लोग कड़ी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। वहीं, अभिभावक ऐसे वीडियो देखकर परेशान हैं और सरकार से बच्चों को सुरक्षित वापस लाने की अपील कर रहे हैं।

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने यूक्रेन में फंसी लखनऊ की एक छात्रा का वीडियो ट्वीट कर सरकार से इन छात्रों की मदद के लिए गुहार लगाई है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और विदेश मंत्री एस. जयशंकर से अपील करते हुए कहा कि यूक्रेन से आ रहे भारतीय छात्र-छात्राओं के वीडियो मन को बहुत ही ज्यादा व्यथित करने वाले हैं।

इन बच्चों को भारत वापस लाने के लिए जो कुछ भी बन पड़ता है , भगवान के लिए, वह करिए। उन्होंन ने कहा कि पूरा देश इन छात्र-छात्राओं और इनके परिवारों के साथ है। आपसे आग्रह है कि कैसे भी, सरकार इनकी सकुशल वापसी करवाने का प्रयास करे।

बता दें कि यूक्रेन में फंसी उत्तर प्रदेश के लखनऊ की छात्रा गरिमा मिश्रा का यह वीडियो इंटरनेट मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। गरिमा मिश्रा ने वीडियो जारी कर भारत सरकार से मदद मांगी है। वीडियो रिकार्ड करते वक्त उन्होंने बताया कि वह कीव में फंसी हुई हैं। यहा भी कह रही हैं कि भारतीय दूतावास की तरफ से मदद नहीं मिल रही है। वह कह रही हैं कि बात करने के लिए काफी प्रयास कर रहे हैं, लेकिन कोई सुन नहीं रहा है।

बता दें कि भारत सरकार की तरफ से यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों को निकालने के लिए चलाए जा रहे आपरेशन गंगा चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत अब तक 1156 भारतीयों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। इसके अलावा विदेश मंत्रालय की तरफ से ओपी गंगा हेल्पलाइन नाम से एक ट्विटर हैंडल भी बनाया गया है। यूक्रेन संकट पर रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहम बैठक भी की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here