कोलकाता। पश्चिम बंगाल और अन्य राज्यों में बड़े पैमाने पर कोयले की तस्करी की जांच में जुटी केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की टीम एक बार फिर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी के घर दस्तक दे चुकी है। जांच एजेंसी की ओर से अभिषेक की साली मेनका गंभीर के पति और ससुर को पूछताछ के लिए नोटिस दिया गया है।
उन्हें 15 मार्च को निजाम पैलेस स्थित सीबीआई कार्यालय में हाजिर होने के लिए कहा गया है। इससे पहले गत 23 फरवरी को सीबीआई की टीम ने अभिषेक के घर जाकर उनकी पत्नी रूजिरा नरूला से पूछताछ की। इससे पहले रूजिरा की बहन मेनका गंभीर से पूछताछ की गई थी।
सूत्रों के मुताबिक पूछताछ में मेनका कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाई। उनसे लंदन में एक बैंक खाते के बारे में पूछा गया था। मेनका का दावा है कि वह कभी लंदन नहीं गईं। खाते के बारे में कुछ नहीं जानती। तब सीबीआई ने कई अन्य व्यवसायों के बारे में पूछताछ की।
तब मेनका ने कहा कि ये सभी उनके पति अंकुश अरोरा और ससुर द्वारा देखभाल की जाती हैं। सीबीआई सूत्रों के अनुसार मेनका के पति और ससुर को उन व्यवसायों की वास्तविकताओं को जानने के लिए बुलाया गया है। उन्हें 15 मार्च को निजाम पैलेस में सीबीआई कार्यालय में हाजिर होने के लिए कहा गया है।
उल्लेखनीय है कि इधर केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने बुधवार को कोयला तस्करी मामले में सरगना अनूप मांझी उर्फ लाला की संपत्ति को जब्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। सीबीआई ने राज्य के चार जिलों के जिलाधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों को पत्र भेजकर उनका सहयोग मांगा है।
सीबीआई सूत्रों के अनुसार बर्द्धमान, पुरुलिया, उत्तर 24 परगना और बांकुड़ा के जिलाधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों को पत्र भेजे गए हैं। सीबीआई ने चार जिलों में कम से कम 70 स्थानों पर लाला की संपत्ति को जब्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।