कोरोना अपडेट्स: यूपी में 1000 के पार हुई मरीजो की संख्या, बना देश का 7वा राज्य

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में संक्रमितों की संख्या एक हजार के पार पहुंच गई है। इससे पहले महाराष्ट्र, दिल्ली, तमिलनाडु, मध्यप्रदेश, राजस्थान और गुजरात में मरीजों की संख्या एक हजार से ज्यादा है। सबसे ज्यादा मध्यप्रदेश में है। यहां संक्रमितों की संख्या साढ़े तीन हजार से ज्यादा हैं। उधर, कानपुर में प्रशासन ने तब्लीगी जमातियों के लिए अस्थाई जेल बनाई है। इसमें उन लोगों को रखा जाएगा जो दिल्ली मरकज से लौटने के बाद छिपकर रहे हैं।

उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग के देर रात जारी आंकड़ों के मुताबिक, 24 घंटे में यूपी में 125 नए मामले सामने आए और 26 मरीज ठीक होकर घर लौटे गए। इस तरह में प्रदेश में कुल 1019 संक्रमित हुए हैं। इनमें अभी 915 एक्टिव केस हैं। कुल 108 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज किए गए हैं। जबकि 14 लोगों की मौत हो गई है।

108 हुए डिस्चार्ज, 14 की मौत

  • आगरा में 241, लखनऊ में 164, गौतमबुद्धनगर (नोएडा) में 95, मेरठ में 70, सहारनपुर में 53, मुरादाबाद में 39, फिरोजाबाद में 38, कानपुर नगर-गाजियाबाद में 30-30, शामली में 23, बिजनौर में 22, सीतापुर में 17, अमरोहा में 10, बस्ती-हापुड़ में 16-16,बुलन्दशहर-बागपत में 15-15 संक्रमित हैं। वहीं, वाराणसी में 14, संभल में 7, रामपुर-औरैय्या-महराजगंज-प्रतापगढ़-आज़मगढ़-बरेली में 6-6, मुजफ्फरनगर-बदायूं-गाजीपुर-जौनपुर में 5-5,  मैनपुरी-कन्नौज-मथुरा-मिर्जापुर-हाथरस-लखीमपुर खीरी में 4-4 पॉजिटिव सामने आ चुके हैं। इसी तरह, कासगंज में 3, इटावा-कौशाम्बी-रायबरेली-बांदा-हरदोई-पीलीभीत में 2-2, गोंडा-संतकबीरनगर-उन्नाव-भदोहीं-प्रयागराज-बाराबंकी-शाहजहांपुर में 1-1 संक्रमित हैं।
  • प्रदेश में अब तक कोरोना से कुल 14 मौतें हुईं। बस्ती, वाराणसी, बुलन्दशहर, कानपुर और लखनऊ में 1-1, मेरठ औरमुरादाबाद जिले में 2-2, आगरा में 5 मौतें हुई हैं। अब तक प्रदेश के विभिन्न जनपदों से 108 कोरोना पेशेंट स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए गए। नोएडा से 38, मेरठ से 15, आगरा से 13, गाजियाबाद से 7, लखनऊ-बरेली-महराजगंज से 6-6, लखीमपुर खीरी-हाथरस से 4-4, प्रतापगढ़ से 3  पीलीभीत से 2,  कानपुर-शामली-मुरादाबाद-प्रयागराज से 1-1 कोरोना पेशेंट्स को स्वस्थ करवाकर डिस्चार्ज किया गया।

कोरोना अपडेट्स

  • मेरठ: जिले में कोरोना संक्रमण से एक और व्यक्ति की मौत हो गई। इसे शुक्रवार दोपहर मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इससे पहले, वह एक प्राइवेट अस्पताल में इलाज करा रहा था। बाद में कोरोना रिपोट में इसके पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई। मेरठ में कोरोना संक्रमण से अब तक तीन लोगों की जान जा चुकी है।
  • नोएडा: शनिवार को तीन नए संक्रमित मामले सामने आए। इनमें एक मामला नोएडा के सेक्टर-15 ए और दो मामले ग्रेटर नोएडा के एच्छर गांव के हैं। शहर में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 95 हो गई है। प्रशासन ने दोनों ही स्थानों को सील कर दिया है।
  • कानपुर: तब्लीगी जमातियों के लिए प्रशासन ने अस्थाई जेल बनवाई है। जेल अधीक्षक, एसपी वेस्ट और एसपी ट्रैफिक के साथ प्रशासनिक अधिकारियों ने निरीक्षण किया है। इस जेल में निजामुद्दीन मरकज से लौटने के बाद छिपकर रहने वाले जमातियों को रखा जाएगा। इसके साथ ही ठीक होने वाले संक्रमित जमातियों और जमातियों को छिपाने वालों को रखा जाएगा।
  • संभल: जिले की पुलिस ने लॉकडाउन के बीच एक फैक्ट्री में काम कर रहे 45 मजदूरों को हिरासत में लिया है। ये लोग जिले के चंदौसी में काम कर रहे थे। पुलिस का कहना है कि सूचना के आधार पर दो फैक्ट्रियों पर छापेमारी की गई थी। दोनों फैक्ट्रियों के मालिक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here