नई दिल्ली। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने राज्य में कर्फ्यू दो हफ्ते और बढ़ा दिया है। अब राज्य में कर्फ्यू 17 मई तक रहेगा। मुख्यमंत्री ने कहा- हम दुकानें खोलना चाहते हैं, इंडस्ट्री चलाना चाहते हैं, लेकिन पूरी छूट का अभी वक्त नहीं है। खाड़ी देशों में फंसे भारतीयों के लिहाज से भी अहम खबर है। इसके मुताबिक, इन देशों में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए नौसेना के 3 जंगी जहाज भेजे जा सकते हैं।
25% मरीज ठीक हुए
देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 31 हजार 693 हो गई है। बुधवार को मध्यप्रदेश में 94, आंध्रप्रदेश में 73, राजस्थान में 29, पश्चिम बंगाल में 28, उत्तरप्रदेश में 20, बिहार में 17, चंडीगढ़ में 11, केरल में 10, कर्नाटक में 9 और ओडिशा में 4 मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। ये आंकड़े covid19india.org और राज्य सरकारों से मिली जानकारी के अनुसार हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में 31 हजार 787 संक्रमित हैं। इनमें से 22 हजार 982 का इलाज चल रहा है, 7796 ठीक हुए हैं और 1008 की मौत हुई है।
कोरोना से संबंधित अहम अपडेट
- कोरोनावायरस महामारी की वजह से खाड़ी देशों में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए नौसेना के 3 जंगी जहाज भेजे जा सकते हैं। सरकारी सूत्रों ने न्यूज एजेंसी को बताया है कि इस अभियान में लैंडिंग प्लेटफॉर्म युद्धपोत आईएनएस जलाश्व और मगर श्रेेणी के 2 युद्धपोतों को तैयार रहने के लिए कहा गया है।
- दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के डीएम राहुल सिंह की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है। उनके साथ आइसोलेशन में गए कुछ और अफसरों की जांच रिपोर्ट का इंतजार है। डीएम के निजी सचिव रविवार को संक्रमित पाए गए थे। न्यूज एजेंसी के मुताबिक डीएम के ऑफिस से सोमवार को कुल 17 सैम्पल भेजे गए थे।
- नगालैंड सरकार ने पेट्रोल पर 6 रुपए और डीजल पर 5 रुपए कोविड-19 सेस लगाया। ऐसा करने वाला यह देश का पहला राज्य है।
लॉकडाउन में सरप्राइज बर्थडे
लॉकडाउन के बीच हैदराबाद पुलिस ने एक साल की बच्ची का सरप्राइज बर्थडे सेलिब्रेट किया। मायरा नाम की इस बच्ची के माता-पिता अमेरिका के बोस्टन में हैं और लॉकडाउन की वजह से वे जन्मदिन पर उसके पास नहीं पहुंच सके। बच्ची के माता-पिता ने पुलिस को इस बात की जानकारी दी। इसके बाद हैदराबाद पुलिस के अधिकारी बच्ची के घर केक और तोहफे लेकर पहुंचे। सबने मिलकर बच्ची के लिए बर्थडे सॉन्ग भी गाया।
5 राज्य और 1 केंद्र शासित प्रदेश का हाल
- मध्यप्रदेश, संक्रमित- 2519: यहां बुधवार को 94 मरीजों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटव आई। अब इंदौर में 1372, भोपाल में 458, उज्जैन में 123, जबलपुर में 70, खरगोन में 61, धार में 40, खंडवा में 36, रायसेन में 45 और होशंगाबाद में 34 कोरोना संक्रमित हैं।

- उत्तरप्रदेश, संक्रमित- 2073: यहां बुधवार सुबह लखनऊ के केजीएमयू की रिपोर्ट में 20 पॉजिटिव पाए गए। इनमें लखनऊ में 4, आगरा में 9 और फिरोजाबाद में 7 नए मरीज मिले। बीते 24 घंटे में 70 नए मरीज मिले। राज्य में कुल संक्रमितों में 1053 जमाती और उनके संपर्क में आए लोग हैं। 462 कोरोना पेशेंट ठीक हो चुके हैं। संक्रमण राज्य के 75 में से 60 जिलों में फैल चुका है।

महाराष्ट्र, संक्रमित- 9318: पिछले 24 घंटे के दौरान मालेगांव तहसील में कोरोना के 48 नए मामले सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है। पूरे शहर को सुपर रेड जोन में डाल दिया गया है। यहां मेडिकल को छोड़कर बाकी सभी दुकानें बंद कर दी गई हैं। नए संक्रमितों में 2 पुलिसवाले भी शामिल हैं। अब तक यहां 193 लोगो में संक्रमण की पुष्टि हुई है। राज्य में मंगलवार को संक्रमण के 728 मामले सामने आए।

- राजस्थान, संक्रमित- 2393: यहां बुधवार को 29 नए मामले आए। इनमें से अजमेर में 11, जयपुर में 8, चितौड़गढ़ में 5, जबकि उदयपुर, बांसवाड़ा, धौलपुर, कोटा और जोधपुर में 1-1 मरीज मिला। राज्य में मंगलवार को 102 मरीजों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई।

बिहार, संक्रमित- 383: यहां बुधवार को 17 कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव अाईं। ये सभी मरीज बक्सर जिले के हैं। यहां मंगलवार को संक्रमण के 20 नए मामले आए थे। इनमें से गोपालगंज में 6, कैमूर भबुआ में 4, जेहानाबाद में 3, मुंगेर में 2, जबकि बक्सर, बांका, सीतामढ़ी, शेखपुरा और अररिया में 1-1 मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आई।
- दिल्ली, संक्रमित- 3314: स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा है कि आजादपुर सब्जी मंडी के 11 व्यापारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। उन्होंने कहा कि सभी के संपर्क में आए लोगों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है। हालांकि, वे मंडी में सीधे किसी के संपर्क में नहीं थे। जैन ने यह भी कहा कि नई गाइडलाइन के तहत अब मामूली लक्षण वाले संक्रमितों को घर पर ही 14 दिन के लिए क्वारैंटाइन किया जाएगा।
