कोरोना अपडेट: भारत मे मरीजों की संख्या 31 हज़ार के पार, 1000 से ज्यादा मौतें

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के आंकड़ों में तेजी से इजाफा हो रहा है। भारत में कोरोना संक्रमण के कुल मामले 31,332 हो गए हैं, जिसमें इसमें 22,629 एक्टिव मामले हैं। वहीं कोरोना के संक्रमण से मरने वालों का भी आंकड़ा 1007 हो गया है। बीते 24 घंटे में 70 से ज़्यादा लोगों की मौत हुई है। कोरोना वायरस की महामारी से दुनिया भर में अब तक 2,16,000 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है। वहीं संक्रमितों की कुल संख्या 31 लाख से अधिक हो गई है।

भारत के दो राज्यों में कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेज है। महाराष्ट्र  में बीमारों की संख्या 9 हजार का आंकड़ा पार कर चुकी है तो वहीं गुजरात में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 4 हजार के करीब है। देश में अब तक 7 हजार से ज्यादा मरीजों का सफल इलाज हुआ है।

महाराष्ट्र में 9 हजार से अधिक संक्रमित

महाराष्ट्र  में कोरोना से उपजे हालात नियंत्रण से बाहर है। यहां कोरोना से मौत का आंकड़ा 400 पहुंच गया है, जबकि संक्रमित लोगों की संख्या 9318 है.। अकेले मुंबई में 6169 लोग कोरोना पॉजिटिव आए हैं, जबकि 244 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं एशिया के सबसे बड़े स्लम धारावी में 300 से ज्यादा कोरोना के पॉजिटिव केस आ चुके हैं। महाराष्ट्र में 112 पुलिसकर्मी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। इसमें 3 पुलिस वालों की अबतक मौत भी हुई है।

28 अप्रैल को सबसे ज्यादा मामले आए, रिकॉर्ड मौतें हुईं

देश में कोरोना संक्रमितों और इससे होने वाली मौतों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही हैं। मंगलवार 28 अप्रैल को रिकॉर्ड 1903 संक्रमित पाए गए। यह एक दिन में मिले मरीजों की सबसे अधिक संख्या है। इसी तरह मौतों के मामले में भी मंगलवार देश के लिए भारी दिन रहा। एक दिन में रिकॉर्ड 71 लोगों ने कोरोना के चलते दम तोड़ दिया। हालांकि, कुछ राहत की बात है कि कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट में भी लगातार बढ़ोतरी हो रही है। देश में अब 23.83% की दर से मरीज स्वस्थ्य हो रहे हैं। अब तक 7412 लोग इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, 17 ऐसे जिले हैं जहां पहले केस आए थे, लेकिन पिछले 28 दिनों में यहां कोई मामले सामने नहीं आए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here