कोरोना अपडेट: संक्रमितों की संख्या 59000 के पार, सरकार ने जारी की नई गाइड लाइन

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के खिलाफ लगातार मामले बढ़ते जा रहे है। स्वास्थय मंत्रालय द्वारा जारी किये गये आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3320 मामले सामने आये है। जबकि 95 मरीजों की मौत हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना के मरीजों की अस्पताल से छुट़्टी की नई गाइडलाइन जारी की है।

Advertisement

इसमें कहा गया है कि कोविड सेंटर में हल्के, बहुत हल्के या शुरुआती कोरोना लक्षण वाले मरीजों का बुखार और पल्स देखी जाएगी। अगर उसे तीन दिन तक बुखार नहीं आता या कोई लक्षण नजर नहीं आते, तो उसे 10 दिन बाद अस्‍पताल से छुट्टी दे दी जाएगी। डिस्‍चार्ज से पहले टेस्टिंग की जरूरत भी नहीं होगी। ऐसे व्‍यक्ति को सलाह दी जाएगी कि वह अस्‍पताल से डिस्‍चार्ज होने के बाद 7 दिन तक घर पर आइसोलेशन में रहे और गाइडलाइन का पालन करें। हालांकि, गंभीर रोगों से जूझ रहे कोरोना मरीजों पर फैसला डॉक्टर उनकी हालात को देखते हुए लेंगे।

उल्लेखनीय है कि देश में 59 हजार 765 कोरोना संक्रमित हैं। शनिवार को राजस्थान में 57, ओडिशा में 17 और बिहार में 1 संक्रमित मिला। इससे पहले शुक्रवार को 3345 मरीजों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। एक दिन पहले इतने 3344 संक्रमित मिले थे। शुक्रवार को महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 1089 केस आए। इसके बाद तमिलनाडु में 600, गुजरात में 390, दिल्ली में 338, राजस्थान में 152, उत्तरप्रदेश में 143, मध्यप्रदेश में 89 समेत 3291 रिपोर्ट पॉजिटिव आईं। ये आंकड़े covid19india.org और राज्य सरकारों से मिली जानकारी के आधार पर हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में कुल 59 हजार 662 संक्रमित हैं। 39 हजार 834 का इलाज चल रहा है। 17 हजार 846 ठीक हो चुके हैं, जबकि 1982 मरीजों की मौत हो चुकी है।

जाहिर है कि कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र है बीते 24 घंटे में महाराष्ट्र में 1089 नए मामले सामने आए हैं। जबकि 37 लोगों की मौत हो चुकी है।महाराष्ट्र का मुंबई शहर कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित है यहां कोरोना से संक्रमित लोगों का आंकड़ा बढ़कर11,678 पहुंच गया. जबकि पूरे महाराष्ट्र में मौत का आंकड़ा बढ़कर 731 पहुंच गया है।

गुजरात में सात हजार का आंकड़ा पार

महाराष्ट्र के बाद कोरोना का संक्रमण गुजरात में तेजी से बढ़ रहा है. गुजरात में कोरोना वायरस के शिकार मरीजों की संख्या 7 हजार के पार पहुंच गई है. यहां पिछले 24 घंटे में कोरोना के 389 नए मामले सामने आए हैं.

दिल्ली में हिंदू राव अस्पताल के तीन चिकित्सक कोरोना संक्रमित

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के हिंदू राव अस्पताल में तीन और चिकित्सक कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. अधिकारियों ने बताया कि अस्पताल में कार्यरत अब कुल दस लोग कोविड-19 से संक्रमित हैं.

 वंदे भारत मिशन के तहत 650 से ज्यादा भारतीय लाए गये

मिशन वंदे भारत के तहत बीती रात 650 से ज्यादा भारतीय स्वदेश लाये जा चुके हैं. इसमें दुबई, बहरीन और रियाद के लोग शामिल हैं। सभी यात्री एयर इंडिया के विशेष विमान से वापस लाए गए हैं। फिलहाल, स्वदेश पहुंचते ही इन्हें 14 दिनों के लिए क्वारंटीन भी किया जा रहा है। कोरोना वायरस की वजह से विदेशों में फंसे भारतीयों को लाने के मिशन वंदे भारत का आज तीसरा दिन है। आज 7 देशों से 8 फ्लाइट आएंगी। ढाका से दिल्ली आने वाली फ्लाइट के सबसे पहले दोपहर 3 बजे लैंड होने की उम्मीद है। किस फ्लाइट में कितने लोग आएंगे, यह अभी साफ नहीं हो पाया है। इससे पहले मिशन के दूसरे दिन यानी शुक्रवार को 5 उड़ानों से भारतीयों की वापसी हुई।
वंदे भारत मिशन के दूसरे दिन यानी 8 मई को पहली फ्लाइट दोपहर 12 बजे दिल्ली पहुंची। इस फ्लाइट में सिंगापुर से 234 लोग आए। दूसरी फ्लाइट ढाका से 167 मेडिकल स्टूडेंट को लेकर श्रीनगर आई। तीसरी फ्लाइट रियाद से कोझिकोड पहुंची। इसमें आने वाले लोगों की संख्या पता नहीं चल पाई। बहरीन से कोच्चि और दुबई से चेन्नई आई उड़ानों में 182-182 लोग आए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here