कोरोना अपडेट: 14 हजार के पार पहुंचा मरीजों का आंकड़ा, महाराष्ट्र में कोहराम जारी

नई दिल्ली। कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना वायरस के करीब एक हजार मामले सामने आ चुके हैं, वहीं अब तक देश में कुल 14 हजार से अधिक मामले सामने आ चुके हैं । केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के शनिवार(17 अप्रैल) सुबह 8 बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 991 COVID-19 मामलों की वृद्धि के साथ भारत में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या 14,378 हो गई है।

Advertisement

इसके अलावा देश के कई राज्यों में कोरोना वायरस ने कहर मचाया है।मध्य प्रदेश में 1,310 मामले सामने आए हैं, जिनमें 69 मरीज ठीक हुए और 69 मरीजों की मौत हो गई है। दूसरी ओर, उत्तर प्रदेश में 805 कोरोना वायरस पॉजिटिव मामले सामने आए हैं।केरल जहां देश के COVID-19 का पहला मामला सामने आया था यहां अब तक कोरोना वायरस के कुल 396 मामले सामने आए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here