कोरोना अपडेट : 52952 पर पहुंचा संक्रमितों का आंकड़ा, महाराष्ट्र के हालात खराब

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस संक्रमण का मामला बढ़ता ही जा रहा है। देशभर में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 52952 हो गए हैं और कोविड-19 से अब तक 15266 लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना के 35902 एक्टिव केस हैं, वहीं 15266 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है।

कोरोना वायरस के आंकड़ों पर नजर डालें तो बीते तीन दिनों में ही 10 हजार मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं, 30 हजार से 40 हजार पहुंचने में पांच दिन का समय लगा था। कोरोना वायरस के 20 हजार से 30 हजार मामले में सात दिनों का समय लगा था। इसके अलावा, भारत को मार्च से शुरुआती 10 हजार का आंकड़ा छूने में करीब 43 दिनों का समय लगा था। बता दें कि सबसे पहले जनवरी में केरल में कोरोना का पहला मामला सामने आया था।

महाराष्ट्र, गुजरात, दिल्ली, मध्य प्रदेश, राजस्थान, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश, पंजाब, तेलंगाना और पश्चिम बंगाल आदि ऐसे राज्य हैं, जहां एक हजार से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों की संख्या 16758 हो गई है और दस हजार के करीब मामले तो सिर्फ मुंबई में हैं।

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं।ताजा आंकड़ों के मुताबिक राज्य में कोरोना वायरस के अब तक 16,758 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से 3094 लोग ठीक हो चुके हैं। महाराष्ट्र में कोरोना से सबसे ज्यादा 651 मौतें हो चुकी हैं।दूसरे नंबर पर गुजरात में संक्रमितों का आंकड़ा 6,625 तक पहुंच गया है। 1500 लोग ठीक हो चुके हैं। राज्य में कोरोना से अब तक 396 लोगों की मौत हो चुकी है।

ये आंकड़े covid19india.org और राज्य सरकारों से मिली जानकारी के अनुसार हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, कुल संक्रमित 49 हजार 391 हैं। 33 हजार 514 का इलाज चल रहा है। 14 हजार 182 ठीक हो चुके हैं और 1694 की मौत हुई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here