कोरोना का कहर: पिता के बाद अब भाजपा नेता बेटे की भी सांसे थमी

मेरठ। उत्तर प्रदेश में कोरोना के कहर के आगे किसी की नही चल रही है। कोरोना वरियर्स और योगी सरकार की मेहनत से उत्तर प्रदेश में मौतों का आंकड़ा बेहद कम है। वहीं आज मेरठ से काफी बुरी खबर सामने आ रही है। कोरोना के इस मामले में बाप के बाद अब बेटे ने भी जान गंवा दी।

Advertisement

उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस से संक्रमित मेरठ के भाजपा महानगर अध्यक्ष के करीबी और महानगर कार्यकारिणी सदस्य विभांशु वशिष्ठ (25) की शुक्रवार सुबह मौत हो गई। विभांशु का इलाज दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में चल रहा था। इससे पहले विभांशु के पिता की भी कोरोना वायरस से मौत हो चुकी है। वहीं, विभांशु के भाई और अन्य परिवार के लोगों कोरोना से संक्रमित हैं और अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है।

बीते 22 अप्रैल को भाजपा नेता विभांशु वशिष्ठ की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी तब से वह मेरठ के मेडिकल कॉलेज के आईसोलेशन वार्ड में भर्ती थे। गुरुवार की शाम उनकी हालत बिगड़ गई जिसके बाद उच्चाधिकारियों के निर्देश पर उन्हें दिल्ली के सफदरगंज अस्पताल रेफर कर दिया गया था। आपको बता दें कि विभांशु वशिष्ठ के पिता की 23 अप्रैल को कोरोना से मौत हो चुकी है जबकि भाई और मां भी कोरोना पॉजिटिव हैं। छोटा भाई का 22 अप्रैल से मेडिकल में इलाज चल रहा है। गुरुवार को मां भी कोरोना पॉजिटिव आई है। मेरठ में कोरोना से पिता-पुत्र की मौत का यह पहला मामला है।

कोरोना से मेरठ में 10वीं मौत
मेरठ में कोरोना वायरस से यह 10वीं मौत है। वहीं, 196 लोग अबतक कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। मेरठ के जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. विश्वास चौधरी ने बताया कि मेरठ मेडिकल कॉलेज की लैब से जिन 10 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है उनमें चार जैदी फाम, 1-1 साबुन गोदाम, रजबन, पूर्वा अब्दुल वाली, पल्हैड़ा, रविंद्रपुरी के हैं। इससे अब कुल संख्या 196 हो गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here