नई दिल्ली। कोरोना वायरस के भारत में आने के बाद केंद्र सरकार मुस्तैद नजर आ रही है। इसको लेकर स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन आज दिल्ली के बड़े अस्पतालों के प्रतिनिधियों के साथ एक अहम बैठक की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कोरोना वायरस को लेकर एक बड़ा निर्णय किया है। पीएम मोदी ने कहा है कि वह इस साल किसी भी होली मिलन समारोह में शामिल नहीं होंगे। पीएम मोदी ने ट्वीट किया कि दुनियाभर में एक्सपर्ट्स ने सलाह दी है कि भीड़ वाले इलाकों में शामिल होने से बचें, ताकि कोरोना वायरस का असर ना फैल पाए। ऐसे में इस साल मैं किसी भी होली मिलन समारोह में हिस्सा नहीं लूंगा।
बता दें कि अभी तक भारत में कोरोना वायरस के 21 मामले पॉजिटिव पाए गए हैं। हाल ही इटली से जो 21 टूरिस्ट भारत आए थे, उसमें से 15 को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। वहीं डॉ हर्षवर्धन ने कैबिनेट बैठक में कोरोना को लेकर तैयारियों पर भी ब्रीफ किया है।
वहीं दूसरी तरफ यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने इससे निपटने का एक मंत्र बताया है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि मानसिक तनाव पर काबू पाने वाले व्यक्ति को कोरोना वायरस संक्रमण नहीं हो सकता है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने ये बात ऋषिकेश में चल रहे अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव के उद्घाटन समारोह में कही। उन्होंने कहा कि व्यक्ति मानसिक बीमारी को हरा दे तो उसे कभी ब्लड प्रेशर, हार्टअटैक, किडनी फेल्यर और यहां तक कि कोरोना संक्रमण भी नहीं हो सकता है।
बता दें कि कोरोना वायरस के दुनियाभर में बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर भारत में भी ऐहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं. केंद्र सरकार लगातार जागरुकता फैलाने के लिए कदम उठा रही है। उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के 34 संदिग्ध केस की खबर आई है और सभी के सैंपल की पुणे में जांच हो रही है।