कोरोना की तीसरी लहर! 24 घंटों में 41965 नए मरीज और 460 लोगों की मौत

नई दिल्ली। कोरोना वायरस के दैनिक मामलों में मंगलवार को दिखी हल्की गिरावट के बाद बुधवार को संक्रमण के केस एक बार फिर से बढ़ गए। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने नए आंकड़े जारी करते हुए बताया कि बीते 24 घंटों के भीतर देश में कोरोना वायरस के 41965 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 460 मरीजों की मौत हुई है।

इसके अलावा बुधवार को कोरोना के दैनिक मामलों के मुकाबले, ठीक होने वाले मरीजों की संख्या एक बार फिर घटी, और 24 घंटों के अंदर केवल 33,964 मरीज ही ठीक हुए।coronavirusस्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि दैनिक मामलों के मुकाबले, कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की रिकवरी घटने से एक्टिव मामले बढ़कर 3,78,181 हो गए हैं।

वहीं, इन नए आंकड़ों के साथ देश में अब कोरोना वायरस के कुल केस 3,28,10,845 और रिकवर मरीजों की संख्या 3,19,93,644 है। इसके अलावा संक्रमण की वजह से अभी तक 4,39,020 लोगों की जान भी जा चुकी है।

केरल में नहीं थम रही कोरोना की रफ्तार
हालांकि कोरोना वायरस के दैनिक केस और मौतों के मामलों में अभी भी केरल सबसे बड़ी चिंता बना हुआ है। बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस के जो 41965 नए केस मिले हैं, उनमें से 30203 मामले अकेले केरल में दर्ज हुए हैं। इसके अलावा 460 मौतों में से 115 लोगों की जान केरल में गई है। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए केरल सरकार ने हाल ही में टेस्टिंग और टीकाकरण को लेकर एक नई गाइडलाइन भी जारी की है।

देश में एक दिन में लगे कोरोना के 1.33 करोड़ टीकेआपको बता दें कि कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ देश में टीकाकरण अभियान भी तेजी से चल रहा है, जिसमें अब तक वैक्सीन की कुल 65,41,13,508 डोज दी जा चुकी हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि इनमें से 1,33,18,718 डोज बीते एक दिन के अंदर दी गई हैं।

वहीं, इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) ने टेस्टिंग के आंकड़े जारी करते हुए बताया कि अब तक देश में कोरोना वायरस के 52,31,84,293 सैंपल टेस्ट हो चुके हैं, जिनमें से 16,06,785 जांच बीते एक दिन के अंदर की गई हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here