कोरोना के कहर से शेयर बाजार में कोहराम, 1800 अंक लुढ़का सेंसेक्स

मुंबई। कोरोना के गहराते कहर से सोमवार को देश के शेयर बाजार में कोहराम मच गया। सेंसेक्स 1,800 अंकों से ज्यादा लुढ़ककर 47,780 के करीब आ गया और निफ्टी भी 550 अंक टूटा। एशिया के अन्य बाजारों से भी मिले कमजोर संकेतों से घरेलू शेयर बाजार में बिकवाली का भारी दबाव बना हुआ था। दोपहर 12.17 बजे सेंसेक्स बीते सत्र से 1,658 अंकों यानी 3.34 फीसदी की गिरावट के साथ 47,933.32 पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी बीते सत्र से 495.65 अंकों यानी 3.34 फीसदी की गिरावट के साथ 14,339.20 पर बना हुआ था।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स बीते सत्र से 634.67 अंकों की गिरावट के साथ 48,956.65 पर खुला और कारोबार के दौरान 47,779.71 तक फिसला।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी बीते सत्र से 190.20 अंकों की कमजोरी के साथ 14,644.65 पर खुला और 14,652.50 तक चढ़ने के बाद फिसलकर 14,283.55 पर आ गया।

जानकार बताते हैं कि देश में कोरोना का कहर बढ़ने और उसकी रोकथाम के लिए किए गए उपायों से आर्थिक गतिविधियां चरमराने की आशंकाओं से निवेशकों में नकारात्मक रुझान होने से बिकवाली का दबाव देखा जा रहा है।

देश में कोरोना का कहर लगातार गहराता जा रहा है। सोमवार की सुबह आई रिपोर्ट के अनुसार, बीते 24 घंटे में पूरे देश में कोरोनावायरस संक्रमण के 1.69 लाख नये केस सामने आए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here