कोरोना के मरीज मिलने के बाद प्रयागराज का शंकर घाट एरिया हॉटस्पॉट घोषित

प्रयागराज। प्रयागराज की यमुनापार इलाके में शंकरगढ़ थाने के तहत कपारी गांव में मिले दो कोरोना पॉजिटिव युवकों को कोटवा बनी लेवल-01 हॉस्पिटल में एडमिट कराने के बाद इलाकाई पुलिस ने कोरोना पॉजिटिव मिले युवक के के पिता स्वर्गीय अशोक मिश्रा के क्षौर कर्म में सम्मिलित होने वाले बालादीन पुत्र नंदलाल समेत 40 लोगों के खिलाफ शंकरगढ़ थाने में लाकडाउन उल्लंघन से संबंधित केस दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

दूसरी तरफ शंकरगढ़ के कपारी गांव से करीब 200 लोगों को हिरासत में लेकर शहर के कालिंदीपुरम और करेली स्थित वारंटी इन सेंटरों में भेज दिया गया है। तीसरे को रोना पॉजिटिव मिले शहर के शिवकुटी थाना अंतर्गत शंकर घाट निवासी युवक को भी कोटवा बनी हॉस्पिटल एडमिट करा दिया गया है और शंकर घाट एरिया को हॉटस्पॉट घोषित कर दिया गया है। इन दोनों को मुंबई से लेकर आए कौंधियारा के रहने वाले कार चालक और उसके परिवार के 8 लोगों समेत 75 लोगो को भी क्वॉरेंटाइन सेंटर भेजा गया है। इनकी भी रिपोर्ट अभी आनी बाकी है। सभी को बसों और कार से अस्पताल भेजा गया है।

शंकरगढ़ में 2 दिनों तक बंद रहेंगी सभी दुकानें, तीन किमी तक का एरिया सील

एसडीएम बारा आईएएस सन्दीप भागिया ने कोरोना पॉजिटिव गांव कपारी के आस पास के तीन किमी एरिया का पूरा इलाका सील करा दिया है। शंकरगढ़ व शिवराजपुर की सभी दुकानें , मेडिकल स्टोर व किराना स्टोर व 3 किलोमीटर की परिधि में आने वाली सभी दुकानें 2 दिन तक बन्द रहेगी । किसी प्रकार की कोई भी दुकान नहीं खुलेगी। यदि कोई भी दुकानदार दुकान खोले पाया गया तो उसके खिलाफ दंडनात्मक कार्यवाही की जाएगी।

46 दिन बाद तीसरे पॉजिटिव युवक में दिखे कोरोना के लक्षण, 200 घर सील

शहर के शिवकुटी थाना अंतर्गत शंकर घाट में कोरोना पॉजिटिव मिला युवक वाराणसी से प्रयागराज आया था। उसका दावा है कि वह 4 मार्च को वाराणसी से प्रयागराज आ गया था। वहां पर वह एक प्राइवेट कंपनी का कर्मचारी है। तब से उसमें कोई बीमारी के लक्षण नहीं थे। 46 दिन बाद प्रशासन ने जब इसकी जांच कराई तो वह कोरोना पॉजिटिव मिला। जिसके बाद से खलबली मच गई। प्रशासन ने उसके घर कार्यालय और सहकर्मियों को मिलाकर कुल 16 लोगों को क्वॉरेंटाइन किया है। साथ ही शंकरघाट एरिया के 200 घरों को सीज कर दिया गया है और शुक्रवार देर रात सभी लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिए गए।

डीएम भानु चंद्र गोस्वामी का कहना है कि अभी कुछ भी कहना सही नहीं होगा। हमारा पूरा ध्यान एरिया को संक्रमण से बचाने का है। कुछ गलियों कोशिश कर वहां जरूरी कार्रवाई की जा रही है। तीनों को अस्पताल भेज दिया गया है। उनके कांटेक्ट पुल को खंगाला जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here