कोरोना को हराकर घर लौटे ज्योतिरादित्य सिंधिया, मां अभी अस्पताल में भर्ती

भोपाल/दिल्ली। पूर्व केन्द्रीय मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनकी मां माधवी राजे सिंधिया गत दिनों कोरोना संक्रमित हो गए थे, जिसके चलते वे दिल्ली के मैक्स अस्पताल में भर्ती थे। अब ज्योतिरादित्य सिंधिया कोरोना से जंग जीत चुके हैं और पूरी तरह स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं। वहीं, उनकी मां फिलहाल अस्पताल में ही है और उनके स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है। यह जानकारी प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोशल मीडिया के माध्यम से दी है।
सीएम शिवराज ने मंगलवार सुबह ट्वीट किया है कि – ‘देश और प्रदेश के लोकप्रिय नेता, हमारे अनुज ज्योतिरादित्य सिंधिया पूरी तरह स्वस्थ होकर घर लौटे हैं। यह अत्यंत आनंद और प्रसन्नता का विषय है। उनकी माताजी, श्रीमंत राजमाता ग्वालियर के स्वास्थ्य में शीघ्र सुधार हो, ऐसी ईश्वर से करबद्ध प्रार्थना है।’
गौरतलब है कि सिंधिया और उनकी मां को बुखार, खांसी और गले की खराश होने के कारण गत नौ जून को दिल्ली के मैक्स अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। इसके बाद उनके सेम्पल लेकर जांच के लिए भेजे गए थे, जिनमें दोनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। हालांकि, दो दिन बाद दोनों के सेम्पल पुन: जांच के लिए भेजे थे, जो निगेटिव आए।
ज्योतिरादित्य सिंधिया अब पूरी तरह स्वस्थ हैं और उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। अभी वे दिल्ली में ही हैं और जल्द ही भोपाल आ सकते हैं। वहीं, उनकी मां माधवी राजे सिंधिया का अभी अस्पताल में उपचार जारी है और उनकी सेहत में लगातार सुधार आ रहा है। जल्द ही उन्हें भी अस्पताल से छुट्टी मिल सकती है।
Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here