कोरोना बारूद के ढेर पर मेरठ, कोविड अस्पताल की नर्सों के साथ 39 संक्रमित

मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ में कोरोना संक्रमण का कहर बढ़ता जा रहा है। कोरोना संक्रमण की चपेट में अब डॉक्टर और पैरा मेडिकल स्टाफ भी आने लगे हैं। मेरठ जिले में पिछले 24 घंटे में 39 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए, इनमें कोविड अस्पताल की सात स्टाफ नर्स भी संक्रमित मिली हैं। एक साथ सात स्टाफ नर्स कोरोना संक्रमित मिलने से स्वास्थ्य विभाग की चिंता भी बढ़ गई है। नए कोरोना संक्रमित मरीजों में एक डॉक्टर, इंजीनियर भी शामिल है। वहीं दूसरी ओर नोडल अधिकारी ने कोविड अस्पताल का निरीक्षण कर मरीजों का हाल जानाा।

जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. विश्वास चौधरी ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 1380 सैंपल की जांच की गई, इनमें 39 सैंपल पॉजिटिव मिले। जिले में अब तक 1703 कोरोना संक्रमित मरीज मिल चुके हैं। इनमें से 1180 मरीज डिस्चार्ज किए जा चुके हैं।

जिले में अब 444 कोरोना के मरीज हैं जिनका इलाज चल रहा है। नए मिले मरीजों में जिला अस्पताल की डायलिसिस यूनिक की मैनेजर भी संक्रमित मिली है। डायलिसिस यूनिट को फिलहाल 24 घंटे के लिए बंद कर दिया गया है। मैनेजर के संपर्क में आने वाले लोगों की सूची बनायी गई है, जिनका कोरोना जांच के ​लिए आज सैंपल लिया जाएगा।

पूर्व फौजी भी संक्रमित मिला 
आर्मी बेस वर्कशाप की महिला कर्मचारी और सैन्य अस्पताल में भर्ती पूर्व फौजी भी संक्रमित आया है। गुरूग्राम की एक कंपनी में काम करने वाला मेरठ निवासी इंजीनियर और सुसांत सिटी में रहने वाला एक शिक्षक भी कोरोना संक्रमित मिला है।  एक अधिवक्ता, एक प्राइवेट डॉक्टर, वार्ड ब्वाय और मेडिकल कॉलेज का लैब टैक्नीशियन भी कोरोना संक्रमित मिला है। इन सभी को कोविड अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है।

कोविड अस्पताल का निरीक्षण किया 
नोडल अधिकारी पवन कुमार ने पांचली में बनाए गए 250 बेड के कोविड अस्पताल का निरीक्षण किया। यहां हाल ही में 25 मरीज भर्ती किये गए है, यहां भर्ती मरीजों का नोडल अधिकारी ने हाल जाना और उन्हें किसी तरह की  असुविधा न होने के निर्देश दिये।  नोडल अधिकारी ने डॉक्टरों को निर्देश दिये के कि  मरीजों के इलाज में किसी तरह की लापरवाही न हो। उनका इलाज परिवार के सदस्य की तरह किया जाए। नोडल अधिकारी ने सीसीटीवी कैमरों की मदद से वार्ड में भर्ती मरीजों का हाल जाना। निर्देश दिये कि वार्ड में साफ सफाई की भी उचित व्यवस्था रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here