नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस महामारी विकराल रूप लेती जा रही है। देश में रोजाना औसतन 3 हजार के करीब नए मामले सामने आ रहे हैं। इसके बाद भारत में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 56351 पर पहुंच गया है। पिछले 24 घंटे में 3344 मामले सामने आए हैं।
भारत में महाराष्ट्र, गुजरात और तमिलनाडु कोरोना वायरस का केंद्र बन चुके हैं। तीन राज्यों में पूरे देश भर के मुकाबले 50 फीसदी से अधिक संक्रमित मिल रहे हैं। महाराष्ट्र में 7 मई को कोरोना वायरस के रिकॉर्ड 1216, तमिलनाडु में 580, गुजरात में 388 संक्रमित मि़ले हैं। इसके अलावा दिल्ली में 448, राजस्थान में 110, मध्यप्रदेश में 114, पंजाब में 118, उत्तर प्रदेश में 73 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।
दूसरी तरफ देशभर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 56351 हो गई है। इनमें से 16776 ठीक हो चुके हैं जबकि 37682 अस्पतालों में भर्ती हैं। देशभर में अभी तक 1889 लोगों की बीमारी से मौत हो चुकी है। पिछले 24 घंटे में 104 लोगों ने महामारी से दम तोड़ा है। नए कोरोना संक्रमितों की संख्या में मामूली कमी कोरोना वायरस के रोजाना औसत 3 हजार मामले आ रहे हैं। हालांकि कोरोना वायरस के रोजाना मिलने वाले संक्रमितों की संख्या में उतार-चढ़ाव आना फिर से शुरू हो गया है।
आंकड़ों के मुताबिक 6 मई को 3602 कोरोना संक्रमित मिले थे। जबकि 7 मई को 3344 मिले हैं। इससे पहले 4 मई को 3656 संक्रमित मिले थे। लेकिन 5 मई को 2971 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई। विश्वभर में 39.16 लाख लोग हुए कोरोना संक्रमित विश्वभर में तेजी से कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है।
पूरे संसार में 39.16 लाख लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। इसके अलावा 2.70 लाख लोगों की बीमारी से मौत हो चुकी है। 13.41 लाख लोग बीमारी से अभी तक ठीक हो चुके हैं। सबसे ज्यादा अमेरिका में 76 हजार लोगों की मौत हुई है।