22 दिन तक नानावटी हॉस्पिटल में कोविड-19 का इलाज कराने के बाद अमिताभ बच्चन की रिपोर्ट निगेटिव आई है और उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है। इस बात की जानकारी खुद अमिताभ और उनके बेटे अभिषेक ने सोशल मीडिया पर दी है। अभिषेक ने ट्विटर पर लिखा है, ‘मेरे पिता का आखिरी कोविड-19 टेस्ट निगेटिव आया है और वे अस्पताल से डिस्चार्ज हो रहे हैं। अब वे घर में रहेंगे और आराम करेंगे। सभी की दुआओं और शुभकामनाओं के लिए शुक्रिया।’
अभिषेक को अभी अस्पताल में रहना होगा
अभिषेक ने अगले ट्वीट में अपनी हेल्थ अपडेट भी दी है। उन्होंने लिखा है, ‘दुर्भाग्य से कुछ कॉमरेडिटी के कारण मैं कोविड-19 पॉजिटिव हूं और अभी अस्पताल में ही रहूंगा। मेरे परिवार के लिए सतत दुआ और प्रार्थनाओं के लिए आपका एक बार फिर शुक्रिया। बहुत विनम्र और आभारी। मैं इसे हरा दूंगा और स्वस्थ होकर लौटूंगा।’
अमिताभ ने लिखा- हाथ जोड़कर सभी का आभार
अमिताभ बच्चन ने फेसबुक लिखा है- ‘आज सुबह मेरा कोविड टेस्ट निगेटिव आया है और मुझे अस्पताल में छुट्टी दे दी गई है। मैं घर वापस आ गया हूं। अब मुझे अपने कमरे में क्वारैंटाइन में रहना होगा।सर्वशक्तिमान की कृपा, मां बाबूजी के आशीर्वाद, प्रिय मित्रों और प्रशंसकों की प्रार्थनाओं और नानावटी में उत्कृष्ट देखभाल व नर्सिंग ने मेरे लिए इस दिन को देखना संभव बनाया है। मैं हाथ जोड़कर सभी का आभार व्यक्त करता हूं।’
टेस्ट निगेटिव बताने वाली खबर पर भड़क गए थे
23 जुलाई को अमिताभ बच्चन तब भड़क गए थे, जब कुछ मीडिया रिपोर्ट्स ने उनका कोविड-19 टेस्ट निगेटिव बताया था और उन्हें पूरी तरह ठीक बताया था। बिग बी ने एक चैनल का वीडियो री-ट्वीट करते हुए लिखा था, “ये खबरें पूरी तरह गलत, गैरजिम्मेदाराना और झूठ हैं।”
पोती ने कहा था- आप जल्दी घर लौटेंगे
27 जुलाई को जब बहू ऐश्वर्या और पोती आराध्या को अस्पताल से छुट्टी मिली थी, तब बिग बी इमोशनल हो गए थे। उनकी आंखों से आंसू बहते देख आराध्या उनके गले लगी थीं और कहा था कि वे भी जल्दी ही घर लौटेंगे। इस बात की जानकारी खुद बिग बी ने अपने ब्लॉग में दी थी। उन्होंने लिखा था, “लिटिल वन (आराध्या) और बहूरानी घर चली गईं और मेरी आंखों से आंसू बह निकले। आराध्या ने मुझसे गले लगीं और कहा कि रोइए मत। उसने तसल्ली दी कि आप जल्दी ही घर पर होंगे। मुझे उसका विश्वास करना चाहिए।”
11 जुलाई को अस्पताल में भर्ती हुए थे पिता-पुत्र
77 साल के अमिताभ और 44 वर्षीय अभिषेक 11 जुलाई को अस्पताल में भर्ती हुए थे। दोनों ने ट्विटर के जरिए फैन्स को यह जानकारी दी थी। अमिताभ ने लिखा था, ‘‘मैं कोरोना पॉजिटिव पाया गया हूं। अस्पताल में भर्ती हो चुका हूं। मेरे परिवार और स्टाफ के लोगों का टेस्ट हुआ है। उनकी रिपोर्ट का इंतजार है। पिछले 10 दिनों में मेरे संपर्क में आने वाले सभी लोगों से गुजारिश है कि वे अपना टेस्ट कराएं।’’
इसी तरह अभिषेक ने भी पिता और अपने कोविड पॉजिटिव होने की खबर फैन्स को दी थी और पैनिक न होने की अपील भी की थी। उन्होंने लिखा था, ‘‘आज हम दोनों, मेरे पिता और मैं कोविड 19 पॉजिटिव पाए गए हैं। हम दोनों को हल्के लक्षण थे, जिसके बाद हम अस्पताल में भर्ती हो गए हैं। हमने सभी जरूरी अथॉरिटीज को जानकारी दे दी है और हमारे परिवार और स्टॉफ के सदस्यों का टेस्ट कराया जा रहा है। मैं सभी से शांत रहने और पैनिक न फैलाने की गुजारिश करता हूं। धन्यवाद।’’
ऐश्वर्या आराध्या को 10 दिन बाद मिली थी छुट्टी
अमिताभ और अभिषेक के अस्पताल में भर्ती होने के 6 दिन बाद 17 जुलाई को 46 साल की ऐश्वर्या और 8 साल की आराध्या को तबियत बिगड़ने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 10 दिन वे वहां एडमिट रहीं और 11वें दिन यानी 27 जुलाई को ठीक होकर घर लौटीं। दोनों के ठीक होने की जानकारी भी अभिषेक ने ही ट्विटर परा साझा की थी।