नई दिल्ली। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी कोरोनावायरस से संक्रमित हो गए हैं, अफरीदी ने अपने ट्विटर हैंडल पर इस बात की जानकारी दी है। अफरीदी कोरोनावायरस के चलते लगाए गए लॉक डाउन के बीच अपने फाउंडेशन के साथ मिल कर लोगों की मदद कर रहे थे और अब वे खुद इस महामारी से संक्रमित पाए गए हैं।
अफरीदी ने बताया, “मैं गुरुवार से अस्वस्थ महसूस कर रहा हूं, मेरा शरीर बहुत ज़ोर से दर्द कर रहा था। मेरा परीक्षण हो चुका है और दुर्भाग्य से मैं पॉजिटिव पाया गया हूं। मेरे जल्दी स्वस्थ होने के लिए दुआ करें। इंशाल्लाह।”
अफरीदी की सेहत की चिंता पाकिस्तान को ही नहीं भारत के लोगों को भी है। अक्सर भारत और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अनाप-शनाप बयान देने वाले अफरीदी की सेहत की चिंता भारत सरकार के मंत्री भी कर रहे है। केंद्र सरकार में राज्य मंत्री प्रताप चंद्र सारंगी (Pratap Chandra Sarangi) ने अफरीदी के ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए लिखा, ‘अगर COVID-19 से बचना चाहते हो तो मोदी जी का सहारा लीजिए।’
प्रताप चंद्र सारंगी मोदी सरकार में पशुपालन, डेयरी, मत्स्य पालन और एमएसएमई राज्य मंत्री हैं। सारंगी ने अफरीदी की कोविड- 19 से सलामती के लिए ट्वीट करते हुए लिखा, ‘पाकिस्तान के हर एक अस्पताल के बारे में मुझे पूरा जानकारी है। अगर कोविड- 19 से बचना चाहते हो तो मोदी जी का सहारा लीजिए।’
कोरोनावायरस से पहले भी कुछ फर्स्ट क्लास क्रिकेटर संक्रमित हो चुके हैं, मगर क्रिकेट में संक्रमित होने वालों में यह अबतक का सबसे बड़ा नाम है। अफरीदी पिछले कुछ समय से चर्चाओं में बने हुए थे, क्योंकि उन्होंने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कश्मीर के बारे में विवादित टिप्पणी की थी।
अफरीदी के बयानों के बाद भारत में उनकी खूब आलोचना की गई थी। युवराज सिंह, हरभजन सिंह, सुरेश रैना और वीरेंद्र सहवाग ने भी अफरीदी के बयानों की कड़े शब्दों में निंदा की थी। अफरीदी के संक्रमित होने के बाद उनके प्रशंसक सोशल मीडिया पर उनकी सलामती की दुआ मांगते नजर आ रहे हैं।