लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के लाख कोशिशों के बाद भी उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। लॉकडाउन के 46 दिन हो जाने के बाद भी इस जानलेवा महामारी के संक्रमण कम होने के बजाए तेज होती जा रही है। इस बीच उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने कोरोना वायरस वैश्विक महामारी से निपटने में आम लोगों की मदद के लिए यूपी मित्र चैट पोर्टल लॉन्च किया है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने शनिवार को एक बयान में बताया कि कोरोना वायरस वैश्विक महामारी से निपटने में आम लोगों की मदद करने के लिए यह चैट पोर्टल tinyurl.com/UPmitra लॉन्च किया गया है। इस पोर्टल को वैल्यूफर्स्ट एजेंसी ने नि:शुल्क तैयार किया है।
यूपी कांग्रेस कमेटी ने लोगों की समस्याओं को एक जगह इकट्ठा कर सरकार तक बात पहुंचाने व लोगों की मदद के लिए ‘यूपी मित्र’ चैट पोर्टल की शुरुआत की है।
आप नीचे दिए गए लिंक पर जाकर अपनी समस्या दर्ज करा सकते हैं।http://tinyurl.com/UPmitra
सहयोग के लिए @ManishKhanduri1@VFDigital
का धन्यवाद
उन्होंने बताया कि इस चैट पोर्टल के जरिए आम लोगों की समस्याओं को सूचीबद्ध किया जाएगा और उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी शिकायतकर्ताओं की यथासंभव मदद करेगी। उन्होंने कहा कि इन समस्याओं की सूची मुख्यमंत्री को भेजी जाएगी ताकि सरकार भी आपदा में फंसे लोगों की मदद करे। प्रदेश अध्यक्ष लल्लू ने बताया कि कोरोना वायरस संकट में हर जरूरतमंदों की मदद करना कांग्रेस पार्टी की प्रतिबद्धता है।
उन्होंने कहा, ‘पूरे प्रदेश में हम जगह-जगह रसोईघर चला रहे हैं। गाजियाबाद, हापुड़, कानपुर, इलाहाबाद, लखीमपुर खीरी और लखनऊ समेत 17 जिलों में जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। पूरे सूबे में हमारी जिला कमेटियां जरूरतमंद लोगों को राशन मुहैया करा रही हैं। प्रदेश के बाहर जो मजदूर फंसे हैं, उन्हें भी मदद पहुंचाई जा रही है।
बताते चले कि इससे पहले कांग्रेस ने प्रवासी श्रमिकों व कामगारों को उनके घर तक पहुंचाने में मदद करने के लिए प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की अध्यक्षता में कोआर्डिनेशन कमेटी का गठन किया था। इस कमेटी में अजय कुमार लल्लू (9415826419) के अलावा विधानसभा में कांग्रेस दल की नेता आराधना मिश्र मोना (9839012804), पूर्व केन्द्रीय मंत्री जितिन प्रसाद (9810070781), पूर्व केन्द्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य (9871103294), पूर्व विधायक अजय राय (9453048400), सोहेल अंसारी (9415213499) व पूर्व विधायक पंकज मलिक (9818011636) शामिल हैं।