कोरोना संक्रमण का नया केंद्र बन चुका है दक्षिण अमेरिका : डब्ल्यूएचओ

नई दिल्ली। लैटिन अमेरिका में कोविड​​-19 संक्रमणों की संख्या में वृद्धि के बाद विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा कि दक्षिण अमेरिका घातक कोरोनावायरस महामारी का “नया उपरिकेंद्र” बन गया है।

Advertisement

डब्ल्यूएचओ के आपात निदेशक माइक रयान ने एक वीडियो संवाददाता सम्मेलन में बताया “एक तरह से दक्षिण अमेरिका बीमारी के लिए एक नया उपरिकेंद्र बन गया है। हम कई दक्षिण अमेरिकी देशों में मामलों की बढ़ती संख्या को देख रहे हैं। स्पष्ट रूप से उन देशों में से कईयों को लेकर चिंता है, लेकिन स्पष्ट रूप से इस समय सबसे अधिक प्रभावित ब्राजील है।”

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि ब्राजील में कोरोनावायरस से गुरुवार तक 20,000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। ब्राजील में अब कोरोनावायरस के 310,000 से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं। विशेषज्ञों ने कहा कि परीक्षण की कमी के कारण वास्तविक आंकड़े शायद बहुत अधिक हैं।

रयान ने कहा, “अधिकांश मामले साओ पाउलो क्षेत्र से हैं। लेकिन संक्रमण की उच्चतम दर वास्तव में अमेजन इलाके में है जहां प्रति 100,000 जनसंख्या पर संक्रमित लोगों की संख्या लगभग 490 है, जो काफी अधिक है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here