कोरोना से बचाव के सरकार से उम्मीद न रखें, खुद अपनी सुरक्षा करें : शिवपाल यादव

इटावा। जिले के जसवंतनगर में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (प्रसपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव ने सोमवार को कहा कि सरकार से कोई उम्मीद न रखें, खुद अपनी सुरक्षा करें। दरअसल, शिवपाल अपने विधानसभा क्षेत्र में सराफा व्यवसायी कोरोना संक्रमित संजय कुमार पुरवार की मौत पर उनके परिजनों को सांत्वना देने पहुंचे थे।

Advertisement

प्रसपा अध्यक्ष ने इस दौरान देश व प्रदेश की सरकारों पर करारे प्रहार किए। कहा कि दोनों सरकारों ने जनता को उसके हाल पर छोड़ दिया है। कोरोना से बचाव के उपायों को ताक पर रख दिया है। इस महामारी और सरकार की उपेक्षा से देश में दिनों दिन हालात भयावह होते जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि जब देश में 100-500 कोरोना के केस थे, तब तो पूरा देश लॉकडाउन में था। अब रोज 90 हजार लोग कोरोना के शिकार हो रहे, तब सरकार हाथ पर हाथ रखे बैठी है। अस्पतालों में मरीजों का अनुभवहीन चिकित्सकों से इलाज करवाया जा रहा।

कोरोना संक्रमितों की ज्यादातर मौतें अन्य रोगों से हो रहीं हैं। क्योंकि, सिर्फ कोरोना का इलाज एक ढर्रे के अनुसार हो रहा है। अन्य रोगों की ओर न तो सरकार का ध्यान जा रहा और न ही समुचित इलाज हो रहा है।

उन्होंने व्यवसायी के पिता और अपने वरिष्ठ साथी यतींद्र कुमार पुरवार और संजय के पुत्र सुमंत और शोभित को ढांढस बंधाया। कोरोना से ग्रस्त संजय का दो सितंबर को निधन हो गया था। शिवपाल ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित किए। इस दौरान प्रसपा जिला महासचिव अजेंद्र सिंह गौर, नगर अध्यक्ष राहुल गुप्ता, वेदव्रत गुप्ता, श्याम किशोर गुप्ता, अनीस अंसारी, हेमन्त लल्ले, कर्मराज सिंह यादव, इंद्रजीत यादव आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here