कोविड वैक्सीन के मानव पर पहले दौर के परीक्षण की रिपोर्ट जारी

लॉस एंजेल्स। अमेरिकी बायोटेक कंपनी ”मोडरेना” ने सोमवार को सिएटल में किए गए मानव परीक्षण की रिपोर्ट को सुखद और सार्थक बताया है। इस परीक्षण में क़रीब डेढ़ माह पूर्व 45 स्वस्थ महिला और पुरुष वालंटियर को इंजेक्शन दिए गए थे। रिपोर्ट में कहा गया है कि सभी 45 वालंटियर में प्रतिरोध क्षमता में वृद्धि पाई गई है।

मोडरेना कंपनी के प्रवक्ता की ओर से कहा गया है कि दूसरे परीक्षण में छह सौ लोगों को दो ग्रुप बना कर इंजेक्शन दिए जाएँगे। ये इंजेक्शन बाज़ू के ऊपर के हिस्से की मांसपेशोयों में दिया जाता है। इस परीक्षण के पश्चात् तीसरा और अंतिम परीक्षण हज़ारों वालंटियरों पर जुलाई में किया जाएगा।

कोरोना वैक्सीन में एक सौ से अधिक कंपनियों के वैज्ञानिक रात दिन लगे हुए हैं। इन सौ में से क़रीब एक दर्जन कंपनियों को फ़िलहाल अग्रिम सूचि में रखा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here