नई दिल्ली। कोविड-19 महामारी के बावजूद देश में 2020 में प्री-ओन्ड यानी यूज्ड सामान की डिमांड में बढ़ोतरी रही है। ऑनलाइन क्लासीफाइड प्लेटफॉर्म OLX पर 2019 के मुकाबले 2020 में प्री-ओन्ड सामान की डिमांड में 35% का इजाफा आया है। OLX के मुताबिक, 2020 की प्रत्येक तिमाही में यूज्ड सामान की डिमांड में बढ़ोतरी रही है।
इन सामानों की मांग ज्यादा रही
OLX के मुताबिक, 2020 में उसके प्लेटफॉर्म पर इलेक्ट्रॉनिक्स एंड अप्लायंसेज, मोबाइल फोन्स, असेसरीज और फर्नीचर की मांग ज्यादा रही है। वहीं, टेक्नोलॉजी गैजेट और इलेक्ट्रॉनिक्स की बात करें तो लैपटॉप, मोबाइल फोन्स, टैबलेट और टेलीविजन की मांग सबसे ज्यादा रही है। 2020 की शुरुआत के कुछ महीनों में जब लॉकडाउन की शुरुआत हुई थी तो घर पर मनोरंजन और ऑनलाइन एजुकेशन में इस्तेमाल होने वाले सामान की मांग ज्यादा रही है।
नॉन-मेट्रो शहरों में 100% का उछाल
डाटा के मुताबिक, 2020 की दूसरी तिमाही में नॉन-मेट्रो शहरों में लैपटॉप, मोबाइल फोन्स, टैबलेट और टेलीविजन की मांग में करीब 100% का उछाल रहा है। जबकि मेट्रो शहरों के उपभोक्ताओं में सबसे ज्यादा टैबलेट की 98% मांग रही है। 2020 की तीसरी तिमाही में इलेक्ट्रॉनिक्स, अप्लायंसेज, फर्नीचर और मोबाइल्स जैसे प्री-ओन्ड सामान की मांग में दोगुना उछाल रहा है। OLX का कहना है कि पहली और दूसरी तिमाही में मांग की पूर्ति ना होने के कारण तीसरी तिमाही में भी ज्यादा डिमांड रही है। चौथी तिमाही में भी 2019 के बराबर मांग रही है जो प्री-कोविड स्तर तक लौटने का संकेत दे रही है।
नए सामान की मांग में आया उछाल
रिटेलर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के मुताबिक, सितंबर 2020 में नए कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स गुड्स की मांग में 2% का उछाल रहा है। जबकि अक्टूबर में इसमें 8% का उछाल आया है। कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनीज ने भी जुलाई-सितंबर 2020 तिमाही में रिकवरी दर्ज की है। अक्टूबर 2020 में कंपनियों ने सबसे अच्छी बिक्री दर्ज की है जब लोगों ने रेफ्रिजरेटर्स, वॉशिंग मशीन और डिशवॉशर जैसे अप्लायंसेज की खरीदारी की थी। वर्क फ्रॉम होम और स्टडी फ्रॉम होम के कारण लैपटॉप, टैबलेट और स्मार्टफोन की बिक्री भी बढ़ी है।
नॉन-मेट्रो शहरों से ज्यादा सामान लिस्ट हुआ
OLX के मुताबिक, 2020 की दूसरी छमाही में उसके प्लेटफॉर्म पर नॉन-मेट्रो शहरों से सामान की ज्यादा लिस्टिंग हुई है। इसमें फ्रिज, एयर कंडीशनर (AC) और लैपटॉप जैसे सामान की ज्यादा लिस्टिंग हुई है। 2019 के मुकाबले 2020 में फ्रिज की लिस्टिंग में 45%, AC की लिस्टिंह में 67% और लैपटॉप की लिस्टिंग में 17% का उछाल रहा है। जुलाई-सितंबर 2020 के दौरान जब अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हुई, तब OLX पर सेलर्स की ओर से लिस्टिंग में तेजी रही थी।