ऑस्ट्रेलिया ओपनर डेविड वॉर्नर ने कहा कि वह भारत के साथ होने वाली सीरीज के दौरान कोहली के उकसावे पर नहीं आएंगे, बल्कि अपने बल्ले से रन बनाकर जवाब देंगे। 27 नवंबर से वनडे सीरीज है। भारत को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर तीन वनडे और तीन टी-20 और चार टेस्ट मैच खेलने हैं। वॉर्नर ने कहा कि पिछली बार इंडिया दौरे पर भी उन्होंने यही रणनीति अपनाई थी।
डेविड वाॅर्नर ने कांफ्रेंस कॉल में कहा- हमेशा हम लोग कुछ न कुछ सीखते हैं। मैं किसी छींटाकशी में अपने को शामिल नहीं करना चाहता हूं। मैं उसे इग्नोर करूंगा। मेरी कोशिश होगी कि मैं अपने बल्ले से ही जवाब दूं।
वॉर्नर ने कहा- वह अपने ऊपर की गई छींटाकशी को प्रेरणा के रूप में लेंगे। वह जवाब नहीं देंगे। बल्कि वह पॉजिटिव एटीट्यूड को बनाए रखेंगे। और बल्ले से ही जवाब देंगे।
उन्होंने कहा,”साथियों पर गलत प्रभाव छोड़ने की जगह आपको विनम्र रहना चाहिए और विपक्षी खिलाड़ियों का भी सम्मान करना चाहिए। आपको हमेशा अपना धैर्य बनाए रखना चाहिए। ज्यादा एग्रेसिव नहीं होना चाहिए और न ही बच्चों की तरह ज्यादा गुस्सा करना चाहिए।”
2018 में वॉर्नर और पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ पर बॉल टेम्परिंग के आरोप में एक साल के लिए प्रतिबंध लगाया था। उसके बाद उन्होंने वापसी की है।
वॉर्नर ने ओपनिंग पार्टनर जो बर्न्स का सपोर्ट किया
ऑस्ट्रेलिया टीम में युवा बल्लेबाज विल पुकोव्स्की को शामिल किया गया है। ऐसा माना जा रहा है कि जो बर्न्स की जगह टेस्ट में वॉर्नर के ओपनिंग पार्टनर पुकोव्स्की हो सकते हैं। वॉर्नर ने टेस्ट पार्टनर बर्न्स का बचाव करते हुए कहा कि वह बेहतर बल्लेबाज हैं। हमने पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के साथ बेहतर बल्लेबाजी की। हम टूर्नामेंट में जीते। ऐसे में कॉम्बिनेशन में बदलाव करना ठीक नहीं है।
रोहित के वनडे में न होने पर पड़ सकता है फर्क
वॉर्नर ने कहा कि वनडे टीम में रोहित के नहीं होने से भारत की बैटिंग लाइनअप कमजोर होगी। हालांकि विराट उस कमी को पूरा कर लेंगे। वहीं मयंक अग्रवाल, केएल राहुल, शिखर धवन जैसे खिलाड़ी अभी बेहतर फॉर्म में हैं। उन्होंने टेस्ट टीम के वाइस कैप्टन आजिंक्य रहाणे की भी तारीफ की।