क्या पाकिस्तान के खिलाफ हार्दिक बनेंगे प्लेइंग XI का हिस्सा, कोहली ने कर दिया कन्फर्म

नई दिल्ली। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने शनिवार को कहा कि हार्दिक पांड्या का छठे नंबर के बल्लेबाज के रूप में कौशल इतना अहम है कि रातों रात उनका ऑप्शन नहीं खोजा जा सकता है और अगर वे टी-20 वर्ल्ड कप में गेंदबाजी नहीं भी करते हैं तब भी प्लेइंग इलेवन में उनकी जगह पक्की है।

पांड्या ने 2019 में अपनी पीठ के निचले हिस्से का ऑपरेशन करवाया था और उसके बाद वे कभी कभार ही गेंदबाजी कर पाए, जिससे यह सवाल उठने लगे कि क्या वे इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में केवल बल्लेबाज के रूप में खेल सकते हैं। कोहली ने हालांकि पाकिस्तान के खिलाफ मैच की पूर्व संध्या पर इस चर्चा को यहीं पर समाप्त करने की कोशिश की।

कोहली से प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूछा गया कि बॉलिंग नहीं कर पाने की स्थिति में क्या पांड्या का चयन किया जाएगा, उन्होंने कहा, ”ईमानदारी से कहूं तो मुझे लगता है कि हार्दिक की फिटनेस लगातार बेहतर होती जा रही है और उसे देखते हुए वह टूर्नामेंट के किसी स्टेज में हमारे लिए दो ओवर कर सकते हैं।”

कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्रैक्टिस मैच में खुद गेंदबाजी की और उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर उनके पास ऑप्शन हैं। उन्होंने कहा, ”हमारा मानना है कि जब तक वह बॉलिंग शुरू नहीं करता, तब तक हम अपने पास मौजूद ऑप्शन का पूरा उपयोग कर सकते हैं।

हमने एक या दो ओवर करने के लिए कुछ अन्य ऑप्शन पर विचार किया है। इसलिए हम बिल्कुल भी परेशान नहीं हैं। उस स्थान पर उसकी जो अहमियत है उसे कोई अन्य रातों रात तैयार नहीं कर सकता।”

पांड्या ने 2020 के आखिर में ऑस्ट्रेलिया में टी-20 सीरीज में एक बल्लेबाज के रूप में हिस्सा लिया था और अच्छा प्रदर्शन किया था। कोहली ने कहा, ”मैंने ऑस्ट्रेलिया में उसे केवल एक बल्लेबाज के रूप में खिलाने का समर्थन किया और हमने देखा कि उसने क्या किया और जब वह पूरे फ्लो में खेलता है तो कैसे अकेले दम पर मैच विपक्षी टीम की जद से दूर ले जाता है।”

उन्होंने कहा, ”बातचीत या चर्चा के नजरिए से ये चीजें दिलचस्प लगती हैं कि अगर वह बॉलिंग नहीं करता तो क्या उसे टीम से बाहर किया जाएगा? लेकिन हम छठे नंबर के बल्लेबाज के रूप में उसकी (पांड्या) अहमियत जानते हैं और वर्ल्ड क्रिकेट में अगर आप गौर करो तो अन्य टीमों में भी स्पेशलिस्ट यह भूमिका निभा रहे हैं।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here