क्यों स्पेशल अपीयरेंस को लेकर दुविधा में थीं रसिका दुग्गल?

मुंबई। अभिनेत्री रसिका दुग्गल नई साइंस-फिक्शन कॉमेडी वेब सीरीज ‘ओके कम्प्यूटर’ में स्पेशल अपीयरेंस निभा रही हैं। उनका कहना है कि शुरुआत में वह शो में शामिल होने को लेकर दुविधा में थीं।

Advertisement

रसिका ने बताया, “शो में मेरा एक स्पेशल अपीयरेंस है। किरदार छोटा है, लेकिन कहानी में इसकी काफी अहमियत है। शुरुआत में मैं थोड़ी दुविधा में थी क्योंकि पश्चिमी देशों में स्पेशल अपीयरेंस काफी आम है, लेकिन भारतीय परिदृश्य में ऐसा नहीं है। यहां लोग इसे एक छोटा सा किरदार मानकर रह जाते हैं।”

सीरीज के बारे में बात करते हुए रसिका कहती हैं, “इसमें दिखाया गया है कि टेक्न ोलॉजी हमारे साथ क्या कर रही है और इस ओर हमारी किस तरह की प्रतिक्रिया है और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसी किसी चीज का भविष्य क्या है। यह अभी से हमारी जिंदगी का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन गया है। मुझे यह सीरीज अपने समय से काफी आगे लगता है।”

पूजा शेट्टी और नील पेगादर द्वारा निर्देशित ‘ओके कम्प्यूटर’ को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर प्रसारित किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here