बीजिंग। चीनी स्मार्टफोन निर्माण कंपनी रियलमी ने यूरोपियन मार्केट में रियलमी 7 5जी को लॉन्च करने के साथ अपने 7 सीरीज का विस्तार किया है। जीएसएमएरीना की रिपोर्ट के मुताबिक, फोन के 6जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 27,400 रुपये रखी गई है। हालांकि 27 से 30 नवबंर के बीच ब्लैक फ्राइडे ऑफर के तहत इसे 22,500 रुपये में खरीद पाएंगे।
रियलमी ने ब्लैक फ्राइडे सेल के तहत एमेजॉन के साथ करार किया है और फोन को इसके अपने आधिकारिक वेबसाइट पर भी उपलब्ध कराया जाएगा।
फोन में 6.5 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है, जिसका पिक्सल रेजॉल्यूशन 1080 गुना 2400 होगा। डिस्प्ले को सुरक्षा प्रदान करने के लिए ऊपर से कॉर्निग गोरिल्ला ग्लास की एक परत भी होगी। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120 हर्टज होगा।
अब अगर फोन के कैमरे की बात करें, तो यह अल्ट्रा-वाइड एंगेल लेंस के साथ 8एमपी सेकेंड्री कैमरे के साथ आएगा, जिसका फील्ड ऑफ व्यू 119 डिग्री होगा और इसके साथ ही इसमें एफ/2.4 लेंस अपर्चर साइज के साथ एक मैक्रो शूटर और एक मोनोक्रॉम सेंसर का भी सपोर्ट मिलेगा।
फोन में सेल्फी के लिए सामने की ओर 16 एमपी का एक कैमरा सपोर्ट दिया गया है।
रियलमी 7 5जी मीडियाटेक डायमेंसिटी 800यू एसओसी द्वारा संचालित होगा, जिसमें 6जीबी रैम और 128जीबी की सुविधा दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के साथ 256जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा।
बैटरी की बात करें, तो फोन में 5,000एमएएच की बैटरी दी गई है, जिसे 30 वार्ट डार्ट चार्ज फार्स्ट चार्जिग टेक्न ोलॉजी का सपोर्ट मिलेगा। इसे 65 मिनट में जीरो से 100 फीसदी तक चार्ज किया जा सकेगा।
फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर का भी सपोर्ट मिलेगा।