क्‍या कभी भी खत्म नहीं होगी मास्क की जरूरत ? जानिए ICMR प्रमुख ने क्‍या कहा…

नई दिल्ली । आईसीएमआर के निदेशक बलराम भार्गव (Dr. Balram Bhargava, DG ICMR) ने कहा कि ब्रिटेन (Britain) में पाया गया कोरोना वायरस (Coronavirus) का नया वायरस वैरिएंट अब 60% से अधिक संक्रामक है. उन्‍होंने कहा कि यह ब्रिटेन में कहर बरसा रहा है. वहां की स्थिति चिंताजनक है. बलराम भार्गव ने कहा कि भारत में इस प्रकार के 29 मरीज हैं जिनके लिए हमें सतर्क रहना चाहिए. हम बहुत जल्द नए वायरस की पहचान करने में सक्षम हो सके.

Advertisement

आईसीएमआर के निदेशक ने कहा कि एनआईवी वैज्ञानिकों ने नए वायरस के स्ट्रेन को सफलतापूर्वक अलग कर दिया है और इसके खिलाफ विभिन्न टीकों का परीक्षण किया जाएगा. हमें उम्मीद है कि भारत बायोटेक की वैक्सीन और साथ ही अन्‍य टीके भी नए स्‍ट्रेन पर असरदार साबित होंगे. क्‍योंकि यह एक संपूर्ण वायरस है.

भार्गव ने कहा कि हम यह नहीं जानते हैं कि टीका कब तक प्रभावी हो सकता है, हम यह नहीं जानते हैं कि वायरस को फैलने से रोकने के लिए हमें कितनी आबादी का टीकाकरण करना होगा. हम जानते हैं कि हम कोविड के उचित व्यवहार का पालन करके देश में महामारी को नियंत्रित करने में सक्षम हैं.भार्गव ने कहा मेरा मानना है कि मास्क शायद सबसे आखिर में जाएं और ऐसा भी होता है कि शायद कभी भी मास्क की जरूरत खत्म न हो.

आईसीएमआर प्रमुख ने कहा हम यह नहीं जानते हैं कि टीका कब तक प्रभावी हो सकता है, हम यह नहीं जानते हैं कि वायरस संचरण को तोड़ने के लिए हमें कितनी आबादी का टीकाकरण करना होगा. हम जानते हैं कि हम कोविड के उचित व्यवहार का पालन करके देश में महामारी को नियंत्रित करने में सक्षम हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here