खाकी का मानवीय चेहरा : लाकडाउन के दौरान डायल 112 ने दो लाख से अधिक को पहुंचाई खाद्य सामग्री

लखनऊ। वैसे तो खाकी वर्दी पर अक्सर दाग लगने की खबरें आती रहती हैं, लेकिन इस कोरोना महामारी के दौरान खाकी का मानवीय चेहरा उभरकर सामने आया। इसकी चारों तरफ सराहना हो रही है। विशेषकर यूपी 112 ने ज्यादा सक्रियता दिखाई। अपर मुख्य सचिव, गृह अवनीष कुमार अवस्थी ने बुधवार को बताया कि डायल 112 के माध्यम से लाॅक डाउन के दौरान विगत 24 मार्च, से 31 मई  तक की अवधि में यूपी 112 पर तैनात पुलिस कर्मियों द्वारा प्रदेश के 2 लाख 80 हजार से अधिक जरूरतमंदों को मदद पहुंचायी गई, जिसमें 2 लाख से अधिक जरूरतमंद व्यक्तियों तक खाद्य सामग्री पहुंचाई गई।
 
उन्होंने कहा कि इस अवधि में यूपी 112 द्वारा बीमार, बुजुर्ग व जरूरतमंद 45 हजार व्यक्तियों तक जीवन रक्षक दवाईयां पहुंचाने व लगभग 26 हजार व्यक्तियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने में सहायता की गई, जिनमें गर्भवती महिलाएं, बुजुर्ग, कैंसर के मरीज आदि शामिल हैं। साथ ही पीआरवी के माध्यम से आठ हजार से अधिक व्यक्तियों तक जरूरी वस्तुएं जैसे घरेलू गैस सिलेण्डर, दूध, पेट्रोल-डीजल आदि पहुंचाने में भी मदद की गई है।
 
अवस्थी ने बताया कि प्रदेश पुलिस ने कोरोना वाॅरीयर्स के साथ कंधे से कंधा मिलाकर और अधिक बेहतर कार्य करते हुए मानवीय संवेदना का एक अद्वितीय उदाहरण पेश किया है। उन्होंने बताया कि प्रदेश के लोगों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े इसके लिये प्रदेष पुलिस द्वारा अत्यंत सजगता एवं संवेदनशीलता के साथ कार्य किया गया है।
अपर पुलिस महानिदेषक, डायल 112 असीम अरूण ने बताया गया है कि लाॅक डाउन के दौरान पीआरवी 112 के माध्यम से वहां की मीडिया डेस्क पर बिहार प्रान्त से आदर्श कुमार सिंह से ट्वीट मिला कि उनकी पत्नी नवजात बच्ची के साथ लखनऊ में रहती है। बच्ची का मिल्क (बेबी फीड) खत्म हो गया है, बच्ची भूख से बिलख रही है। सूचना मिलते ही पीआरवी 112 ने आदर्श से संपर्क कर तत्काल बेबी फीड उनके लखनऊ स्थित आवास पर पहुॅचाया। इस तरह की अनेको मानवीय कार्य में पुलिस कर्मी जुटे रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here