योगी आद‍ित्‍यनाथ से म‍िला क‍िसानों का प्रत‍िन‍िध‍िमंडल: कहा- कृषि कानून किसान हितैषी

। दिल्ली में गाजीपुर बॉर्डर पर किसान आंदोलन के बीच शनिवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के किसान प्रतिनिधियों ने लखनऊ आवास सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। भाजपा के विधायक पंकज मलिक के नेतृत्व में 16 सदस्यों के खाप चौधरियों के प्रतिनिधियों ने मुलाकात की है। इस दौरान किसान नेताओं ने कहा कि ऐसी सूचनाएं गलत हैं जिसमें कहा जा रहा है कि किसान पंचायतों में सभी खापें शामिल हैं।

पश्चिमी यूपी के खाप चौधरियों ने आज लखनऊ में सीएम योगी से भाजपा विधायक उमेश मालिक की अगुवाई में मुलाकात करके सियासी पारा चढ़ा दिया हैं। इस दौरान खास तौर पर बिजली,गन्ना मूल्य बढ़ोत्तरी और आवारा पशुओ का मसला भी उठाया गया, लेकिन केंद्र में किसान आंदोलन ही रहा। सीएम ने आश्वासन देते हुए कहा कि हम आपके द्वारा बताए गए सभी विषयों पर विचार करेंगे।

प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने मुख्‍यमंत्री योगी आद‍ित्‍यनाथ से कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा लागू किये गये कृषि कानून किसान हितैषी हैं। यह कानून किसानों को सशक्त करने का प्रयास हैं। इन कानूनों का सबसे ज्यादा लाभ छोटे और सीमान्त किसानों को मिलेगा। इसलिये वे इन कानूनों का समर्थन करते हैं।

प्रतिनिधिमण्डल में शामिल किसानों ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि सहित प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना आदि योजनाएं लागू की गई हैं। किसानों को फसल की उचित कीमत दिलाने के लिए लागत से डेढ़ गुना एमएसपी निर्धारित की गई। प्रदेश में एमएसपी के तहत प्रभावी ढंग से खरीद किये जाने से बड़ी संख्या में किसान लाभान्वित हो रहे हैं।

तिनिधिमण्डल के सदस्यों ने कहा कि कुछ लोग किसान आन्दोलन के माध्यम से किसानों को भ्रमित करने का प्रयास कर रहे हैं। इससे आवागमन बाधित होता है और लोगों को असुविधा होती है। उन्होंने इस बात पर बल दिया कि किसी भी समस्या का समाधान मिल बैठकर संवाद के जरिये किया जा सकता है।

इस दौरान विधायक उमेश मलिक के नेतृत्व में आये इस प्रतिनिधिमण्डल में चौ राजेन्द्र सिंह मलिक, चौ सुभाष वालियान सर्वखाप मंत्री, चौ राजवीर सिंह मलिक थाम्बेदार, चौ हरवीर सिंह, चौ राजपाल सिंह, चौ फेरू सिंह, चौ करन सिंह, चौ सुनिल कुमार, चौ रामवीर सिंह, चौ अरविन्द मलिक, चौ सरवीर सिंह, चौ सरवेन्दर सिंह तथा चौ धर्मवीर सिंह सम्मिलित थे।

किसानों की समस्याओं और किसी बिल पर हुई चर्चा
सीएम योगी आदित्यनाथ के आवास पर 15 सदस्य खाप चौधरियों के बीच मुलाकात हुई। मिली जानकारी के अनुसार अब खाप चौधरियों ने किसान बिल में संशोधन को लेकर सीएम से अपना पक्ष रखा हैं। खास तौर पर बिजली,गन्ना मूल्य बढ़ोत्तरी और आवारा पशुओ का मसला भी उठाया गया, लेकिन केंद्र में किसान आंदोलन ही रहा।

किसान नेताओं ने आश्वासन देते हुए कहा कि हम आपके द्वारा बताए गए सभी विषयों पर विचार करेंगे। खाप चौधरियों ने आश्वस्त किया कि, कुछ लोग ये कह रहे थे कि किसान पंचायत में सभी खापों ने समर्थन दे दिया, ऐसा नहीं है। खापों से प्रतिनिधियों ने कहा कि पश्चिमी यूपी में बिजली की बढ़ी दरें, गन्ना मूल्य भुगतान में देरी और गन्ना मूल्य में वृद्धि नहीं होने से आम किसानों में नाराजगी है।

फुगाना थांबा के हरवीर सिंह ने कहा कि जब राजकीय नलकूपों और नहरों से सिंचाई मुफ्त हो सकती है तो किसानों के निजी ट्यूबवैल को बिजली मुफ्त या कम दर पर क्यों नहीं दी जा सकती। खाप प्रतिनिधियों ने कहा कि पश्चिमी यूपी में गन्ना मुख्य फसल है। सरकार को गन्ना किसानों की बेहतरी की तरफ ध्यान देना चाहिए।

लंबे समय तक किसानों को बकाया भुगतान नहीं मिलता जबकि वे जो खाज, बीज लेते हैं, बैंक से कर्ज लेते हैं, उस पर ब्याज बढ़ता जाता है। बिजली दरें बढ़ने से विद्युत बिलों के भुगतान का संकट खड़ा हो रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here