खिलाड़ी को ड्रेसिंग रूम में पाद मारने की मिली कड़ी सजा, टीम से ही भगा दिया गया

पेरिस: फ्रांस की फुटबॉल लीग की टीम है लियोन (Lyon FC)। पिछले सीजन टीम ने अपने 34 साल के ब्राजीलियन डिफेंडर मार्सेलो (Marcelo) को मुख्य टीम से बाहर कर दिया था। किसी को टीम के इस फैसले के बारे में समझ नहीं आया। उन्हें तत्काल प्रभाव से रिजर्व टीम में भेज दिया गया था। यह घटना अगस्त में एंगर्स के खिलाफ क्लब की 3-0 से हार के बाद हुई। इस मुकाबले में मार्सेलो ने अपनी टीम के खिलाफ ही गोल किया। लेकिन उन्हें मुख्य टीम से बाहर करने की वजह कुछ और ही थी।

Advertisement

अब रिपोर्ट आ रही है कि मार्सेलो को अजीबोगरीब कारण की वजह से मुख्य टीम से बाहर किया गया था। रिपोर्ट के अनुसार मार्सेलो को ड्रेसिंग रूम में फार्ट मारने की वजह से टीम से बाहर किया गया था। फार्ट मारने के साथ ही वे साथी खिलाड़ियों के साथ इसपर हंसते भी थे।

टीम में थी लीडर की भूमिका
एंगर्स के खिलाफ मुकाबले के बाद जब टीम के कप्तान लियो डुबोइस ड्रेसिंग रूम में खिलाड़ियों से बात कर रहे थे, तभी यह घटना हुई थी। मार्सेलो को टीम के लीडर में से एक माना जाता था और सीजन की शुरुआत से कुछ महीने पहले एक नए अनुबंध पर हस्ताक्षर किए थे। लेकिन क्लब ने एंगर्स के खिलाफ हुए मुकाबले के बाद की इस घटना को ‘अनुचित व्यवहार’ के रूप में वर्णित किया।

जनवरी में खत्म किया अनुबंध
लियोन की टीम ने डिफेंडर का अनुबंध जनवरी के अंत में समाप्त कर दिया गया और वह बोर्डो क्लब में शामिल हो गए। मार्सेलो 2017 में क्लब के साथ जुड़े थे। 2017 से 2021 के बीच 121 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 6 गोल किए थे। हालांकि उन्हें अपने करियर में कभी ब्राजील की टीम के लिए खेलने का मौका नहीं मिला। फ्रेंच लीग के पिछले सीजन में लियोन की टीम 38 मैच में 76 पॉइंट के साथ चौथे नंबर पर थी। इस साल टीम का प्रदर्शन काफी खराब रहा है। अभी तक खेले गए 36 मैच में उसके 55 पॉइंट ही हैं। टीम को सिर्फ 15 मैचों में जीत मिली है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here