नई दिल्ली। टेलिकॉम कंपनी Vodafone ने हाल ही में अपने 9 सर्किल्स में डबल डाटा ऑफर को बंद करने की घोषणा की है, जिसकी वजह से यूजर्स काफी निराश भी हुए। वहीं अब Vodafone यूजर्स के लिए गुड न्यूज है कि कंपनी ने तीन नए डबल डाटा ऑफर पेश किए हैं। इनमें यूजर्स 4GB डेली डाटा का लाभ उठा सकते हैं। इन प्लान्स के साथ कई अन्य बेनिफिट्स भी दिए जा रहे हैं। आइए जानते हैं डबल डाटा वाले प्लान्स की कीमत और उनके साथ मिलने वाले ऑफर्स के बारे में।
Vodafone की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार अब यूजर्स 299 रुपये, 449 रुपये और 699 रुपये वाले प्रीपेड प्लान के साथ डबल डाटा ऑफर का लाभ उठा सकते हैं। इसके अलावा प्लान के साथ यूजर्स को Vodafone Play और Zee5 का मुफ्त सब्सक्रिप्शन भी प्राप्त होगा
299 रुपये वाले प्लान की बात करें तो इसमें 2GB डेली डाटा की बजाय अब 4GB डेली डाटा का लाभ उठाया जा सकता है। इसके अलावा इसमें अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की भी सुविधा दी जा रही है। प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है।
वहीं 449 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी की 56 दिनों की है और इसमें 2GB + 2GB यानि कुल 4GB डेली डाटा ऑफर किया जा रहा है। साथ ही प्लान के साथ अनलिमिटेड कॉल और 100 एसएमएस डेली प्राप्त होंगे। इसके अलावा कंपनी के तीसरे प्लान की कीमत 699 रुपये है और इसकी वैलिडिटी 84 दिनों की है। इस वैलिडिटी के दौरान यूजर्स 4GB डेली डाटा का लाभ उठा सकते हैं।
तीन नए प्लान ऐड होने के बाद Vodafone यूजर्स कुल पांच प्रीपेड प्लान्स के साथ डबल डाटा ऑफर का लाभ उठा सकते हैं। लेकिन बता दें कि डबल डाटा वाले प्लान्स कुछ चुनिंदा सर्किल्स में ही उपलब्ध हैं। इन सर्किल्स में दिल्ली, मध्य प्रदेश, मुंबई, कोलकाता, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, असम, राजस्थान और जम्मू-कश्मीर शामिल हैं।