खेल पंचाट ने एसी मिलान से यूएफा प्रतिबंध को हटाया

इटली के फुटबॉल क्लब एसी मिलान पर ‘वित्तीय फेयर प्ले’ नियम तोड़ने के आरोप में यूएफा के बैन को शुक्रवार को शीर्ष खेल पंचाट (सीएएस) ने उचित सजा नहीं करार देते हुए इसे खारिज कर दिया। यूएफा ने वित्तीय अनियमितताओं के आरोप में एसी मिलान पर यूरोपा लीग में नहीं खेलने का प्रतिबंध लगया था।सीएएस ने अपने बयान में कहा, ‘यूएफा के न्यायधीशों द्वारा इस मामले में कुछ अहम बिंदुओं का ठीक से आकलन नहीं किया गया है जिसमें क्लब के मालिकों के बदलाव के बाद आर्थिक स्थिति का बेहतर होना  शामिल है।’ बयान में कहा गया, ‘सीएएस को लगता है कि इस मामले में क्लब के मौजूदा वित्तीय हालात के आधार पर यूएफा उचित सजा देने की बेहतर स्थिति में है।’ एसी मिलान के लिए काफी अच्छी खबर है।

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here