गठबंधन के ऑफर हमारे पास आते हैं हम नहीं जाते: वाराणसी में VIP की रैली कल

वाराणसी।  विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के प्रदेश सचिव ओपी कश्यप ने बुधवार को वाराणसी में कहा कि हमारा दल लगभग ढाई से तीन साल पुराना है। हमारे मुखिया सन ऑफ मल्लाह मुकेश साहनी किसी के पास गठबंधन के लिए नहीं जाते हैं। हमारे पास गठबंधन के लिए ऑफर खुद आते हैं। बिहार में भी ऐसा हुआ था और उत्तर प्रदेश में भी यही हो रहा है।

Advertisement

सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर से लगायत कई नेता हैं जो गठबंधन के लिए ऑफर दे रहे हैं। अगर बीजेपी निषाद समाज के लोगों को आरक्षण देगी तो ठीक है नहीं तो हम उत्तर प्रदेश में 165 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेंगे। इसके तहत वाराणसी में भी हम 3 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे।

कल होगी सूजाबाद पड़ाव में रैली

ओपी कश्यप ने बताया कि 28 अक्टूबर को वाराणसी के सूजाबाद पड़ाव में विकासशील इंसान पार्टी की हेलीकॉप्टर रैली आयोजित की गई है। पार्टी के अध्यक्ष सन ऑफ मल्लाह मुकेश साहनी जनसभा को संबोधित करने आएंगे। इस सभा में हजारों लोगों की भीड़ उमड़ने की उम्मीद है। हमारे नेता की रैली को लेकर बैकवर्ड और फॉरवर्ड सभी उत्साहित हैं। विकासशील इंसान पार्टी निषाद समाज के साथ ही हर उस इंसान के साथ है जो विकास को पसंद करते हैं।

इजाजत नहीं मिली तो खामियाजा भुगतना पड़ेगा

विकासशील इंसान पार्टी के प्रदेश सचिव ने कहा कि वाराणसी में हमारा पिछला जो कार्यक्रम था उसके लिए इजाजत ली गई थी। लेकिन, उत्तर प्रदेश की मौजूदा सरकार को यह लगता है कि उससे ज्यादा कोई ताकतवर हो रहा है तो वह उसे दबाने का प्रयास करने लगती है।

फिर भी हम वीआईपी पार्टी के कार्यकर्ता अपना आक्रोश नहीं दिखाए। इस बार हमारे नेता के कार्यक्रम में किसी भी प्रकार से बाधा पैदा की गई तो हम सभी शांत नहीं बैठेंगे और भाजपा को आगामी चुनाव में इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा।

ओम प्रकाश राजभर कुछ तय नहीं कर पा रहे

ओपी कश्यप ने कहा कि सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर अभी कुछ तय नहीं कर पा रहे हैं। वह हर विकल्प देख रहे हैं। वह हमारे नेता के पास आए थे। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के पास भी गए और बीजेपी पर निशाना साधते हुए उनके साथ भी चुनाव में खड़े होने का विकल्प देख रहे हैं। इसलिए उनके बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता है। हमारी पार्टी के नेता किसी के पास नहीं गए और न जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here