नई दिल्ली । गणतंत्र दिवस के मौके पर राजपथ पर परेड के दौरान भारत ने अपनी सैन्य शक्ति का प्रदर्शन भी किया । राजपथ पर राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड का दस्ता। इन्हें ब्लैक कैट कमांडो भी कहा है, 1984 में राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड की स्थापना हुई थी।
वहीं राजपथ पर 841 रॉकेट रेजिमेंट (पिनाका) के पिनाका मल्टी लॉन्चर रॉकेट सिस्टम । 214 mm पिनाका MBRL दुनिया की सबसे एडवांस रॉकेट सिस्टम में से एक है।
राजपथ पर वायुसेना की झांकी। इस झांकी की थीम भारतीय वायुसेना शान से आकाश को छूते हुए है।
राजपथ पर नौसेना की झांकी। इस झांकी की थीम-स्वर्णिम विजय वर्ष है, इसमें 1971 में नौसेना के कराची बंदरगाह पर हमले को दर्शाया गया है