गत 9 दिनों में पेट्रोल 1.30 रुपये प्रति लीटर तक हुआ महंगा

नई दिल्‍ली। अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में कच्‍चे तेल की कीमत में लगातार जारी सुस्‍ती का असर बुधवार को घरेलू बाजार पर दिखा है। तेल विपणन कंपनियों ने पेट्रोल की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया है। हालांकिलL गत 9 दिनों में पेट्रोल 1.30 रुपये प्रति लीटर तक महंगा हो चुका है।

Advertisement

इसी तरह डीजल का भाव भी स्थिर रहा। दरअसल तेल विपणन कंपनियों ने डीजल की कीमत में पिछले 25 दिनों से कोई फेरबदल नहीं किया है। अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में एक दिन पहले कारोबार बंद होते वक्‍त भी डब्ल्यूटीआई क्रूड में 0.14 डॉलर की कमी आई।

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार दिल्‍ली में पेट्रोल की कीमत 81.73 रुपये और डीज़ल 73.56 रुपये प्रति लीटर है। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल के दाम 88.39 रुपये और डीज़ल 80.11 रुपये प्रति लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल का भाव 83.24 रुपये और डीज़ल 77.06 रुपये प्रति लीटर है। वहीं, चेन्नई में पेट्रोल 84.73 रुपये, जबकि डीज़ल 78.86 रुपये प्रति लीटर के रेट पर मिल रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here