गलवान में शहीद संतोष बाबू की पत्नी को मिली डिप्टी कलेक्टर की नौकरी

हैदराबाद (तेलंगाना)। गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ हिंसक झड़प में 15/16 जून की रात को शहीद हुए भारतीय सेना का कर्नल बी संतोष बाबू की पत्नी से किया गया एक और वादा राज्य सरकार ने बुधवार को पूरा किया। मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने शहीद कर्नल की पत्नी को राज्य सरकार में डिप्टी कलेक्टर पद के लिए नियुक्ति पत्र सौंपा।
मुख्यमंत्री राव ने शहीद कर्नल के परिवार को आज अपने सरकारी आवास ‘प्रगति भवन’ पर आमंत्रित किया था।शहीद संतोष बाबू के परिवार के 20 सदस्यों ने मुख्यमंत्री के साथ दोपहर का भोजन किया। इस मौके पर  केसीआर ने शहीद की पत्नी संतोषी को राज्य सरकार में डिप्टी कलेक्टर के पद पर नियुक्ति का आदेश सौंपा।मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि सरकार शहीद संतोष बाबू के परिवार के साथ हमेशा रहेगी। सीएम ने अपनी सचिव स्मिता सभरवाल से संतोषी को उचित प्रशिक्षण देने और ज्वाइन करने तक उसकी मदद करने को कहा।
शहीद परिवार के सदस्यों के अनुरोध पर सरकार की ओर से केबीआर पार्क के सामने बंजारा हिल्स रोड नंबर 14 पर 20 करोड़ रुपये कीमत की 711 गज जमीन आवंटित की गई है। हैदराबाद की जिला कलेक्टर श्वेता महंती ने आज सुबह उस जगह का निरीक्षण किया। मंत्री जगदीश रेड्डी ने संतोष के परिवार के सदस्यों को जमीन के कागजात सौंप दिए।
मुख्यमंत्री के आवास पर राज्यमंत्री प्रशांत रेड्डी, निरंजन रेड्डी, संयुक्त नलगोंडा जिले के सांसद बदगुला लिंगया, विधायक गधरी किशोर, पुलिस महानिदेशक महेन्द्र रेड्डी, मुख्य सरकारी सलाहकार राजीव जोशी उपस्थित थे। मुख्यमंत्री इससे पूर्व शहीद के परिवार को पांच करोड़ रुपये प्रदान कर चुके हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here