गहलोत ने कहा बीजेपी ने सरकार बचाई तो वसुंधरा बोली गहलोत ने मेरा अपमान किया

जयपुर। राजस्थान में 2023 के विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक वार पलटवार का दौर जोरों पर है। एक तरफ कांग्रेस में सीएम अशोक गहलोत और पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के बीच खींचतान चल रही है, तो वहीं सीएम गहलोत और पूर्व सीएम वसुंधरा राजे सिंधिया एक दूसरे पर वार पलटवार कर रहे हैं।

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के धौलपुर में दिए बयान पर पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने पलटवार किया है। सीएम गहलोत ने धौलपुर में कहा कि राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया, शोभा रानी और कैलाश मेघवाल को पता था कि उनकी पार्टी के लोग सरकार गिरा रहे हैं।

वसुंधरा राजे सिंधिया और कैलाश मेघवाल ने कहा था हमारी कभी परंपरा नहीं रही है कि चुनी हुई सरकार को हम पैसे के बल पर गिराए। इन्होंने सरकार गिराने वालों का साथ नहीं दिया जिस कारण हमारी सरकार बची रही।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बयान पर राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने पलटवार करते हुए कहा कि मेरे खिलाफ अशोक गहलोत का बयान एक साजिश है। अशोक गहलोत ने जितना अपमान किया है, उतना कोई मेरा अपमान नहीं कर सकता। वह 2023 के विधानसभा चुनाव हारने के डर से झूठ बोल रहे हैं। उन्होंने इस तरह के झूठे आरोप लगाए क्योंकि वह अपनी ही पार्टी में बगावत से बौखलाए हुए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here