गाज़ियाबाद। मुरादनगर में हुए भयानक हादसे के बाद मुरादनगर पालिका चेयरमैन विकास तेवतिया ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया। जहां उन्होंने एक ओर स्वयं को निर्दोष बताया। वहीं दोषियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की। इसके साथ ही उन्होंने पीड़ित पक्ष को मुआवजा दिलाने की भी बात कही है।
भाजपा नेता एवं मुरादनगर पालिका चेयरमैन विकास तेवतिया ने प्रेस वार्ता को लेकर बेहद जल्दबाजी दिखाई। उन्होंने आनन-फानन में ही मीडिया वालों के सामने अपने को क्लीन चिट देने की बात कही। उन्होंने कहा कि उन्हें इस पूरे गड़बड़ घोटाले में एक परसेंट भी जानकारी नहीं है। इसके साथ ही वह शासन-प्रशासन से मांग करते हैं कि इस कांड के दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए जबकि पीड़ित पक्ष को मुआवजा दिया जाए।
गाज़ियाबाद के लिए अभिशाप बना रविवार, गवाई सैकड़ों जाने
बड़ी बात यह रही कि मीडिया द्वारा लगातार जिला प्रशासन मुरादनगर नगर पालिका के पदाधिकारियों एवं अधिकारियों के गंभीर आरोप लगाए जा रहे हैं। ऐसे में विकास तेवतिया ने मीडिया के बीच पहुंचकर ही अपने आपको पाक साफ बता डाला। हालांकि मीडिया के सवालों के बाद में नैतिक तौर पर कहीं ना कहीं अप्रत्यक्ष रूप से अपने आप को भी दोषी मानते दिखे, लेकिन सीधे तौर पर उन्होंने इस बात से साफ इन्कार किया कि वे इस पूरे मामले में रत्ती भर भी दोषी हैं।