गाजियाबाद में वारदात के बाद से 14 दिनों से फरार 10वां आरोपी भी गिरफ्तार

गाजियाबाद। पुलिस ने बीते माह विजयनगर में पत्रकार विक्रम जोशी की हत्या के मामले में दसवें आरोपी आकाश बिहारी को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। यह बदमाश बीते 14 दिनों से फरार चल रहा था। हत्या की वारदात में इस बदमाश की भूमिका चौराहे पर खड़े होकर आते-जाते लोगों पर नजर रखने की थी। इस मामले में नौ लोगों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।

जानकारी के अनुसार, आकाश बिहारी की गिरफ्तारी के लिए गाजियाबाद पुलिस ने बीते 14 दिनों में 600 से अधिक स्थानों पर दबिश दी है। एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि इस आरोपी की गिरफ्तारी के साथ ही जांच अधिकारी को इस मामले की जांच को तेजी से पूरी कर चार्जशीट जल्द पेश करने के आदेश दिए गए हैं। पूरी जांच पर एसपी सिटी और सीओ प्रथम को निगरानी रखने के लिए कहा गया है।

विक्रम की शिकायत के बाद भी पुलिस ने नहीं की थी कार्रवाई

पत्रकार विक्रम जोशी ने 16 जुलाई को अपनी एक रिश्तेदार के साथ छेड़छाड़ किए जाने के आरोप में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। जिसके बाद बदमाशों ने गुस्से में आकर विक्रम की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। इस मामले में अभी तक नौ लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। वहीं, पत्रकार की शिकायत के बाद कार्रवाई नहीं करने पर चौकी प्रभारी को भी सस्पेंड कर दिया गया था और पूरे मामले की जांच क्षेत्राधिकारी प्रथम कर रहे हैं।

बता दें कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस मर्डर केस का संज्ञान लेते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने के आदेश दिए थे। इसके साथ ही सीएम ने विक्रम के परिवार वालों को 10 लाख रुपये की सहायता राशि, पत्नी को नौकरी और बच्चों को नि:शुल्क पढ़ाई का इंतजाम करने का ऐलान किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here