गाजीपुर पुलिस ने 3 लुटेरे, 3 बाइक चोर व 1 सट्टेबाज को दबोचा

न्यूज 7 एक्सप्रेस ब्यूरो

गाजीपुर पुलिस का गुड वर्क डे साबित हुआ गुरुवार

लखनऊ। राजधानी के गाजीपुर थाना क्षेत्र में अपराधियो के विरुद्ध एसएसपी कलानिधि नैथानी द्वारा अपराध नियंत्रण व अपराधियो की धड़पकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान में गुरुवार का दिन गाजीपुर पुलिस के लिए गुड डे साबित हुआ। एक ही दिन में इंस्पेक्टर राकेश सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीमो ने तीन गुड वर्क करके पुलिस के मान का सम्मान रखते हुए नजीर पेश की। आला अफसरों के अभियान पर पुलिस किस कदर काम करके क्षेत्र में अपराध नियंत्रण करते है यह मिशाल कायम कर दी। दरसल गाजीपुर पुलिस ने गुरुवार को तीन शातिर लुटेरो समेत तीन ऑटो लिफ्टर व एक सट्टेबाज को धर दबोचा। लगातार आरोपियों की धड़पकड़ से गाजीपुर इलाके के अपराधियों पर लगाम भी किसी हद तक लगी है।

चेन मोबाइल लूटने वाले तीन को दबोचा

इंस्पेक्टर गाजीपुर राकेश सिंह ने बताया कि एसएसपी द्वारा अपराध नियंत्रण के अभियान के क्रम में एसपी टीजी हरेंद्र कुमार व सीओ गाजीपुर अमित कुमार के पर्यवेक्षण में उनके नेतृत्व में पुलिस टीम सर्वोदय नगर इलाके में वाहन चेकिंग कर रही थी। जरिये मुखबिर सूचना मिली कि शातिर किस्म के तीन लुटेरे भुल्लर शाह मजार बंधा रोड के पास बातचीत कर रहे है। मुखबिर की सूचना पर हलकान इंस्पेक्टर राकेश सिंह ने खास मुस्तैदी कर भूतनाथ चौकी इंचार्ज कमलेश राय, पॉलिटेक्निक चौकी इंचार्ज राजेश राय व गाजीपुर क्राइम प्रभारी लोकेश गौतम समेत कुछ आरक्षियों की टीम गठित कर मौके पर दबिश दी तो तीन लोग भागने लगे। घेराबंदी कर उन्हें पकड़ लिया गया व जमातलाशी की गई तो एक कि जेब से तमंचा बरामद हुआ।

पूछताछ में तीनों ने कुबूल किया कि वो चेन व मोबाइल लूटने का काम करते है। अब तक वे तीनों माड़ियांव, विकासनगर समेत इंदिरानगर के कई इलाकों में वारदातों को अंजाम दे चुके है। आरोपितों की पहचान राहुल उर्फ अमर विश्वकर्मा व सद्दाम उर्फ भोलू निवासी सर्वोदय नगर गाजीपुर व एक बाल अपचारी के रूप में हुई। इन आरोपियों के पास से चार मोबाइल फोन व एक सोने की चेन समेत 12 बोर का एक तमंचा व जिंदा कारतूस बरामद हुआ है।

ऑटो लिफ्टर भी चढ़े हत्थे

इंस्पेक्टर राकेश राय ने बताया कि बीती रात पुलिस टीम वाहन चेकिंग में लगी थी कि दारोगा संजीव कुमार को जरिये मुखबिर सूचना मिली कि तीन शातिर ऑटो लिफ्टर एक सफेद स्कूटी से अमराई गांव की तरफ से आ रहे है। मुखबिर की सूचना पर विश्वास कर एसएसआई शिव प्रसाद पांडेय समेत दारोगा संजीव कुमार व कमलेश राय द्वारा वोडाफोन चौराहे पर मुस्तैदी दिखाकर निगरानी की गई। तभी सफेद स्कूटी पर तीन युवक जाते दिखे तो पुलिस ने रोकने का प्रयास किया लेकिन तीनो भाग खड़े हुए। पुलिस टीम ने घेराबंदी कर तीनो को दबोच लिया और स्कूटी के बारे में पूछा तो उन्होंने बताया कि यह चोरी की है। तीनो की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की 5 बाइक व एक स्कूटी को बरामद करते हुए वाहनचोर गिरोह का पर्दाफाश कर दिया। आरोपियों की पहचान विनय गौतम निवासी गाजीपुर, राम लखन यादव निवासी माल व वसी उर्फ मुन्ना निवासी इंदिरानगर अमराई गांव के रूप में हुई।

नगदी के साथ सट्टेबाज गिरफ्तार

इंस्पेक्टर गाजीपुर राकेश राय के नेतृत्व में ही पुलिस टीम ने गुरुवार को एक सट्टेबाज को भी गिरफ्तार किया। कुर्मांचल नगर गाजीपुर निवासी आकाश सट्टे के खेल में रकम लगाता था। मुखबिर की पुख्ता जानकारी पर इंस्पेक्टर ने टीम गठित कर उसको धर दबोचा। आरोपी आकाश के पास से 4750 रुपये नगद व सट्टे की पर्चियां बरामद की है।

गाजीपुर के इन दारोगाओं को सलाम

लखनऊ के संवेदनषील थानों में शामिल एक गाजीपुर थाने की कमान इस वक्त इंस्पेक्टर राकेश सिंह के हाथों में है। कहते है एक कुशल नेतृत्व के चलते ही एक कुशल टीम का निर्माण होता है। इंस्पेक्टर राकेश सिंह पूर्व में ही अपने बेहतरीन कार्यशैली से चर्चाओं में रहे है। ऐसे में गाजीपुर का रथ आगे बढ़ाने में उनको तीन ऐसे सारथी मिले है जो इस रथ की उड़ान को शायद ही थमने दें। हम बात कर रहे है गाजीपुर थाना क्षेत्र के भूतनाथ आईसी कमलेश राय, पॉलिटेक्निक आईसी राजेश राय व क्राइम प्रभारी लोकेश गौतम की। कुशल नेतृत्व में ये तीनो दारोगा अपनी भरजोर मेहनत से क्षेत्र में अपराध नियंत्रण व अपराधियो में पुलिस खौफ पैदा करने का हर संभव प्रयास कर रहे है। ऐसे में यह स्पष्ट है कि जब नेतृत्व कारी के सारथी इस कदर मेहनत कश हो तो लक्ष्य मिलने में कोई रोड़ा नही रहता।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here