गाय चराने के विवाद में हिस्ट्रीशीटर की पीट-पीट कर हत्या

देवरिया। बरहज थाना क्षेत्र में शनिवार को गाय चराने के विवाद में एक हिस्ट्रीशीटर की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। पुलिस ने पुलिस ने आठ लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करते हुए छह लोगों को हिरासत में ले लेकर पूछताछ कर रही हैं।
बरहज थाना क्षेत्र के पैना गांव का रहने वाला धर्मेंद्र सिंह (41) बरहज थाने का हिस्ट्रीशीटर था। उसके खिलाफ विभिन्न धाराओं में कई मुकदमे दर्ज हैं। शनिवार को वह अपनी गायों को लेकर गांव के पूरब सरयू के दियारा में चराने गया था। खेत में पशुओं को चराने को लेकर उसका मौना गढ़वा गांव के रहने वाले मथुरा चौहान से विवाद हो गया। दोनों में नोकझोंक व गाली-गलौच शुरू हो गई। इसी दौरान मथुरा व उसके परिजनों ने लाठी-डंडे से हमला बोल दिया।
उन्होंने धर्मेंद्र सिंह को बेरहमी  से मारा पीटा। इसके बाद वे उसे लेकर नदी में फेंकने जा रहे थे तब तक सूचना पाकर पुलिस पहुंच गई। आनन-फानन में पुलिस ने धर्मेद्र सिंह को सीएचसी बरहज भेजवाया, जहां से स्थिति गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल में चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मामले की जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। घटना के बाद तनाव को देखते हुए पैना गांव में पुलिस बल तैनात कर दी गई है।
पुलिस अधीक्षक डॉ. श्रीपति मिश्र ने मौके पर पहुंच कर वारदात की जानकारी ली। पुलिस ने धर्मेंद्र सिंह के भतीजे नीतीश सिंह की तहरीर पर मथुरा चौहान, रविंद्र चौहान व राजेंद्र समेत आठ के खिलाफ हत्या का केस दर्ज करते हुए छह लोगों को हिरासत में ले लिया है।
इस संबंध में अधीक्षक डॉक्टर श्रीपति मिश्रा ने बताया कि गाय चराने के विवाद में पैना के दियारा में मारपीट कर एक व्यक्ति की कुछ लोगों ने हत्या कर दी। मौके का जायजा लेते हुए मैने घटना में शामिल सभी लोगों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया है। करीब छह लोग पुलिस की हिरासत में हैं। मृतक व्यक्ति बरहज थाने का हिस्ट्रीशीटर था।
Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here