नई दिल्ली। हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार को घरेलू शेयर बाजार गिरावट के साथ खला। हालांकि, कुछ देर बाद ही बाजार में बढ़त दिखे। लेकिन, ये तेजी ज्यादा देर कायम नहीं रही। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों लाल निशान में ट्रेंड करते दिखे।
खबर लिखे जाने तक बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 76.92 अंक और 0.21 फीसदी की गिरावट के साथ 34,037.62 के स्तर पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 29.85 अंक और 0.18 फीसदी की गिरावट के साथ 10,043.40 के स्तर पर कारोबार करते दिखा।
उल्लेखनीय है कि इसके पहले शेयर बाजार लगातार 6 दिन मजबूत होकर बंद हुए थे। अर्थव्यवस्था खुलने से निवेशकों का सेंटीमेंट मजबूत हुआ है। वहीं, ग्लोबल संकेतों की यदि बात करें तो अमेरिका में आए डाटा में कहा गया है कि कोविड-19 की वजह से अनुमान से कम नुकसान हुआ है। इससे डाउ जोंस 527 अंक मजबूत होकर बंद हुआ। वहीं, आज एशियाई बाजारों में मिला जुला कारोबार है।