गिरावट के साथ खुला बाजार, सेंसेक्‍स 200 अंक लुढ़का

नई दिल्‍ली। सप्‍ताह के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को शेयर बाजार 200 अंकों की गिरावट के साथ खुला। कारोबार के दौरान बॉम्‍बे स्‍टॉक एक्‍सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्‍स 40.44 अंक और 0.12 फीसदी की गिरावट के साथ 33,564.78 के स्‍तर पर और नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज का निफ्टी भी 9.05 अंक और 0.091 फीसदी की गिरावट के साथ 9,904.95 के स्‍तर पर ट्रेंड करता दिखा।

कारोबार के दौरान फार्मा सेक्टर को छोड़कर लगभग सभी प्रमुख सेक्टर में बिकवाली देखने को मिल रही है। वहीं, निफ्टी पर बैंक इंडेक्स एक फीसदी टूटा है, जबकि ऑटो और फाइनेंशियल इंडेक्स में आधे फीसदी से ज्यादा की गिरावट है। इसके साथ ही सरकारी बैंक के शेयरों में बिकवाली ज्यादा है, जबकि रियल्टी, आईटी और एफएमसीजी इंडेक्स भी लाल निशान में दिख रहे हैं।

हालांकि, सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 8 शेयरों में बढ़त दिख रही है। महिंद्रा एंड महिंद्रा, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई, एनटीपीसी, पावरग्रिड, कोटक बैंक और एचडीएफसी बैंक में गिरावट है, जबकि एक्सिस बैंक, मसरुति, सनफार्मा और टेक महिंद्रा में तेजी है।

गौरतलब है कि एक दिन पहले सेंसेक्‍स 376.42 अंकों की उछाल के साथ 33,605.22 के स्‍तर पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी भी 100.30 अंकों  की बढ़त के साथ 9,914.00 के स्‍तर पर बंद हुआ था। वहीं, आज प्रमुख एशियाई बाजारों में बिकवाली देखने को मिल रही है, जबकि मंगलवार को डाउ जोंस 527 अंक बढ़कर बंद हुआ था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here